पटवारी की अभद्रता के विरोध में पटवारी संघ कोतमा ने थाने में दर्ज शिकायत
अनूपपुर। तहसीलदार कोतमा के आदेश पर 27 मई को ग्राम चंगेरी में आराजी खसरा नंबर 19 रकबा 0.978 की शासकीय जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रुकवाने पटवार प्रज्ञाश्रुति सैंयाम मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकर्ता रोकने के दौरान जगदीश तिवारी व पुत्र अमित तिवारी द्वारा महिला पटवारी के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार पद की गरिमा का अपमान करतें हुए अभद्र व्यवहार किया। जिससे नराज पटवारी संघ ने गुरूवार को थाना कोतमा में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। पटवारी संघ ने घटना की निंदा करते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
पटवारी हल्का चंगेरी प्रज्ञाश्रुति सैंयाम ने थाना कोतमा में दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि तहसीलदार कोतमा द्वारा शासन की भूमि पर अतिक्रमण की सूचना पर तत्काल जांच कर प्रतिवेदन देने की बात कहीं जिस पर मैं एवं मेरी मित्र पटवारी सकोला के साथ जांच करने पहुंचे भूमि आराजी खसरा नंबर 19 रकबा 0.975 हे0 के अंश भाग 0.040 हे0 में ईट की पक्की जुड़ाई कर बाउंड्री दीवाल का निर्माण होना पाया गया, मौके से जगदीश तिवारी पिता नागेश्वर तिवारी एवं अमित तिवारी पिता जगदीश तिवारी 5-6 मजदूरों के साथ कार्य करवा रहे थे, तो मेरे द्वारा पूछा गया कि यह मध्यप्रदेश शासन की भूमि है निर्माण क्यों करवा रहे हैं इतने में उक्त दोनों व्यक्तियों अपशब्द बोलने लगे और जान से मारने की घमकी दी। पंचनामा बनाना चाही तो बनाने नहीं दिया गया जिससे शासकीय कार्य में बाधा पहुंची।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें