https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 21 जून 2021

अव्यवस्थाओं के बीच हुआ टीकाकरण महा अभियान में 9 हजार से अधिक को लगा टीका

उमडा जन सैलाब,बिना टीका लगवाए हजारों लोग हुए वापस

अनूपपुर। जिले में बनाए गए 71 वैक्सीनेशन केन्द्रो में वैक्सीनेशन महाभियान अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ। वैक्सीनेशन केन्द्रो में वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगो की संख्या प्रशासन की सोच व लक्ष्य से कहीं ज्यादा रही। टीका लगवाने के लिए एकत्रित हुई भीड़ धक्का मुक्की तक उतर आई। सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए न तो प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहा और न ही लोगो ने मास्क पहना हुआ था। इसके साथ जिले में बनाए गए 71 वैक्सीनेशन सेंटर में कुल 10 हजार 900 से अधिक उपलब्ध थी। लेकिन सेंटरों में बनाए गए डोज के कई ऐसे सेंटरों में अधिक संख्या में लोगो के आने के कारण वैक्सीन की डोज कम पड़ गया। जिसके बाद जिले के कई सेंटरों से हजारों लोगो को बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस जाना प$डा। हालांकि वैक्सीन लगवाने आए लोगो की भींड़ को देखते हुए कलेक्टर ने शहडोल 1 हजार अतिरिक्त डोज की उपलब्धता बनाई गई। बावजूद इनमें आधे से अधिक सेंटर पर उपलब्ध टीके दो-तीन घंटे के अंदर ही समाप्त हो गए। कुछ सेंटरों पर टीके लगवाने पहुंचे लोग लाइन लगाए अपने बारी का इंतजार करते देखे गए। वहीं कई कर्मचारियों द्वारा अपने परिचितों को पीछे के दरवाजे से बुलाकर उनको टीका पहले लगवाया गया। जिसपर स्थानीय सेंटरों पर लोगों में आक्रोश का माहौल बना पनपने लगा और कर्मचारियों से विवाद की स्थित उत्पन्न होने लगी थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना था कि सोमवार को प्रशासन द्वारा महा वैक्सीनेशन अभियान आयोजित किया गया था। जिसके अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन कार्य किए जाने थे। उपलब्ध वैक्सीनेशन डोज से अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने से वैक्सीनेशन सेंटर पर अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई। जहां 71 सेंटरों में जिले अबतक 9544 लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं टीकाकरण अभी भी जारी हैं। यह आंकड़ बढ़ कर दस हजार से अधिक का हो सकता हैं।

टीका लगवाने उमड़ा जनसैलाब

जिले में बनाए गए 71 वैक्सनेशन सेंटर में महाअभियान के दौरान लोगो में टीका लगवाने का उत्साह जमकर देखा गया। लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण हजारों की संख्या में लोग बिना टीका लगवाए ही वैक्सीन सेंटर से वापस हुए। जिले में 6 हजार लोगो को टीका लगवाने का लक्ष्य रखा गया था, जहां लक्ष्य के आधार पर 8 हजार डोज की मांग की गई। जिस पर जिले को 8100 डोज प्राप्त हुए। पहले से जिले में रखे गए 1800 डोज तथा अंतिम समय में वैक्सीन लगवाने आए लोगो की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने 1 हजार डोज शहडोल से मंगाया गया था। लेकिन टीका लगवाने वाले लोगो का जन सैलाब सेंटरों में उमड़ पडा। जिले में कई ऐसे सेंटर थे जहां लोगो के अधिक संख्या में पहुंचने के कारण कुछ घंटो के अंदर ही टीका समाप्त हो गया। जिसके कारण हजारों की संख्या में लोग बिना टीका लगवाए ही वापस हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...