https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 17 जून 2021

व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक में उत्कृष्ठ विद्यालय में दुकानें बनाने का जम कर हुआ विरोध

जिलें में नर्सिंग कालेज की मिली स्वीकृति, फ्लाई ओवर का कार्य दो माह होगा प्रारभ्भ-खाद्य मंत्री

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय के लिए सीटी स्केन मशीन की स्वीकृति मिल चुकी है तथा 200 बिस्तर का काम चल रहा है। इसके अतिरिक्त अनूपपुर में नर्सिंग कालेज की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। शहर को दोनो हिस्से को जोडऩे वाले फ्लाईओवर का कार्य दो माह के अन्दर प्रारभ्भ होगा। गुरूवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह व्यापारी संघों के प्रतिनिधियों की बैठक में कहीं।

उन्होंने बताया कि नगर में उत्कृष्ठ विद्यालय के सामने दुकानें बना कर बेरोगारों को दी जायेगीं जिस पर लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि इससे खेल मैदान को छोटा होने और सडक़ पर यातायात बाधित होने से दुर्धटनायें बढ़ेगी। विरोध को देखते हुए इसे टाल दिया गया।

उन्होंने कोरोना रोकथाम के लिए प्रभावशील रहे लॉकडाउन में शासन-प्रशासन को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। और तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए आगे भी सावधानी बरतने व्यापारी प्रतिनिधियों से आग्रह किया। दुकानों में भीड़भाड़ ना हो। इससे विषम परिस्थिति बनने की स्थिति निर्मित हो सकती है। मंत्री ने कहा कि ग्राहकों के लिए दुकानों में मास्क की व्यवस्था दुकानदारों को स्वयं करना होगी। उन्हें स्वयं मास्क लगाना होगा व अपने ग्राहकों से मास्क लगवाना होगा। दुकानों में तीन-चार व्यक्तियों से अधिक प्रवेश नहीं करें। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों में गोले भी बनवाए जाएं। कोरोना की रोकथाम के लिए बनी गाइड लाइन का पालन किया जाए और लोगों से पालन करवाया जाए। व्यापारी संघ की ने अनूपपुर मुक्तिधाम में काष्टागार की व्यवस्था किए जाने का सुझाव दिया। बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, बृजेश गौतम, रामदास पुरी, पूर्व विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल, रामअवध सिंह एवं विभिन्न व्यापारी संघों के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...