https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 23 जून 2021

बिना रजिस्ट्रेशन संचालित क्लीनिक पर कार्यवाई, किया सील नोटिस चस्पा कर मांगा जबाब

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अंतर्गत जैतहरी रोड में संचालित डॉ.अरविंद कुमार के क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक संचालन होने पर सीएमएचओं अनूपपुर डॉ. एससी राय के निर्देशन में बीएमओं डॉ. प्रवीण शर्मा ने नायब तहसीलदार दीपक तिवारी एवं एसआई प्रवीण साहू सहित अन्य पहुंचते हुए कार्यवाही कर क्लीनिक को सील किया और दरवाजे पर नोटिस चस्पा करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। वहीं निर्धारित समय में जवाब प्रस्तुत न करने पर कार्यवाही की बात कही गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससीराय ने बताया कि जैतहरी रोड में डॉ. अरविंद कुमार द्वारा अपने क्लीनिक व लेटर पैड में एमबीबीएस एवं एमडी लिख कर लोगो का उपचार किया जा रहा था। इसके साथ ही क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन नही था। जिस पर 15 दिन पूर्व नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया था, लेकिन कोई जवाब प्रस्तुत नही किया गया। जिसके बाद क्लीनिक को सील करने की कार्यवाही की गई। डॉ. राय ने बताया कि वर्ष 2018 में डॉ. अरविंद कुमार ने कार्यालय में यूनानी अल्टरनेटिव रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नही की गई। इसके बाद बिना रजिस्ट्रेशन के ही क्लीनिक का संचालन कर बोर्ड व अपने लेटर पैड में एमबीबीएस व एमडी लिखकर लोगो का उपचार किया जा रहा था। जिसकी शिकायत पर क्लीनिक को सील करते हुए कार्यवाही की गई है। सीएमएचओं ने जिले में संचालित सभी नर्सिंग होम व निजी क्लीनिक का 15 दिवस के अंदर रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए गए है। जिसके बाद सतत रूप से अभियान चलाते हुए कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...