https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 16 जून 2021

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई गैस किट लीक होने से एमसीआर बिल्डिंग की चौथी मंजिल में भडक़ी आग

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई गैस किट लीक होने से एमसीआर बिल्डिंग की चौथी मंजिल में भडक़ी आग

अनूपपुर। मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी की अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 16 जून को क्षमता मेगावाट विद्युत उत्पादन ईकाइ की टरबाईन एमसीआर बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर आग भडक़ गई। आग लगते ही बिल्डिंग और पावर प्लांट परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग की घटना पर लगातार सायरन बजाते हुए सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। इस दौरान पावर प्लांट की दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन दोपहर के बाद बीच कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका है।

प्रारम्भिक जानकारी में मुख्य अभियंता निर्मल कुमार तिवारी ने बताया कि सम्भवत: टरबाईन में लीक होने के कारण आग भडक़ी और एमआरसी फ्लोर पर रखे ऑयल, केबल व मोटर सहित अन्य सामग्री जल गई। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने नुकसान पर क्षति आंकलन जुटाये जा रहें हैं। घटना के बाद विद्युत उत्पादन का कार्य बंद होने और उपकरणों के जलने से लाखों के नुकसान माना जा रहे हैं। प्लांट सूत्रों के अनुसार आग की घटना के दौरान फ्लोर से धमाके की भी आवाज भी सुनाई दी थी। बताया जाता है कि चचाई पावर प्लांट में हुई अगजनी की घटना में अब जबलपुर से टीम जायजा के लिए पहुंचेगी।

लगातार १५० दिन ईकाइ को चलाने का रेकार्ड

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट उत्पादन क्षमता की यूनिट 5 से लगातार 150 दिनों से निर्बाध बिजली उत्पादन करने का भी रेकार्ड अभी हाल के दिनों में बनाया गया है। जिसमें यूनिट क्रमांक 5 का प्लांट लोड फैक्टर पीएलएफ 99.15 प्रतिशत और प्लांट अवलेबिलिटी फैक्टर पीएएफ 100.78 प्रतिशत दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...