वेंकटनगर में युवाओं की टीम ने किया रक्तदान,एचबीएम समूह द्वारा 24 यूनिट दिया रक्त
अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को जीवन बचना मुश्किल हो रहा था, वही इस विषम परिस्थितियों में हर जगह खून की कमी बनी रहीं। इस समस्या को देखते हुए हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन समूह द्वारा रविवार को वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवाओं ने 24 यूनिट रक्तदान किया।
हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन समूह ने रक्तदान की महत्ता समझते हुए रविवार को वेंकटनगर के युवाओं ने पहल की और रक्तदान शिविर का आयोजन कर आसपास के क्षेत्रों के रक्तदाताओं ने अपना स्वयं इच्छा से रक्तदान आयोजन में भाग लिया। जिससे वर्तमान परिस्थितियों में रक्त की कमी से जूझते लोगो की जिंदगी बचाई जा सकें। शिविर में रोहित केशरवानी, अजय मिश्रा, अनुज शुक्ला, दिनेश कुमार निषाद, विपिन ताम्रकार एवं नीरज केशरवानी सहित वेंकटनगर,जैतहरी एवं गौरेला के 24 रक्तदाताओं ने इस रक्तदान किया। इस दौरान जैतहरी बीएमओ डॉ मोहन सिंह श्याम, डॉ. अनुराग एवं जिले की मेडीकल ब्लड यूनिट टीम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर स्टाफ ने सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें