https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 6 जून 2021

पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, पत्रकार रामचंद्र नायडू का दुखद निधन

एक और पत्रकार को खोया अनूपपुर का मिडिया जगत

अनूपपुर। बच्चों के लिए नगर से प्रथम पत्रिका खिडक़ी का संपादन 1988 में रामचन्द्र नायडू ने प्रारभ्भ किया था जो बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय रहीं। जो आज बंद हो गई। नई दुनिया के जिला ब्यूरो वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र नायडू का 6 जून को उपचार के दौरान बिलासपुर में अंतिम सांस ली, ज्ञात हो कि नायडू कुछ दिन पूर्व कोरोना  संक्रमित हुए थे फिर ब्लैक फंगश की चपेट में आ गए जिनका ऑपरेशन बिलासपुर स्थित अपोलो हॉस्पिटल में हुआ, एक अन्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद दूसरे चिकित्सालय में पिछले तीन दिनों से वेंटिलेटर में थे। जहां उपचार के दौरान  6 जून की सुबह दुखद निधन हो गया।

इनके निधन की खबर मिलते ही जिले भर के पत्रकार शोक में डूब गयें। लोगों ने अपने-अपने शब्दों में साथी को पत्रकार को श्रद्धांजलि दी। जिले के पत्रकारों में कैलाश पांडेय, मनोज द्विवेदी, राजेश शिवहरे, शशिधर अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, अरविंद बियाणी, राजेश शुक्ला, अरविंद पांडे,चैतन्य मिश्रा,मनोज शुक्ला, अजित मिश्रा, अमित शुक्ला,राजन कुमार गुप्ता,पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, आनंद पाण्डेय, विकास पांडे,गणेश रजक,मो. अनीश तिगाला, विजय उर्मलिया,आशीष द्विवेदी,संदीप द्विवेदी, सुरेश शर्मा,भरत मिश्रा, राजेश पयाशी, आदर्श दुबे, अनुपम सिंह, किशोर सोनी, आकाश नामदेव, श्रवण उपाध्या, मुन्नु पांडेय, सुमिता शर्मा, नरेश पंजवानी, विजय जैसवाल, बीएल सिंह, संतोष चौरसिया, सुनील चौरसिया, पुष्पेंद्र रजक, आशुतोष सिंह दीक्षित, चंद्रिका चंद्रा रजक, पूरन चंदेल, अभिषेक द्विवेदी,  सहित अन्य पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...