https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 23 जून 2021

प्रन्युस की पहल पर ग्रमीणों ने विवाह में जोड़ी नई रस्म विवाह उपरांत वर-वधु ने रोपा पौधा

अनूपपुर। पर्यावरण संरक्षण की अनोखी मिसाल प्रस्तुत करते हुए नवविवाहित जोड़ा ने वृक्षारोपण कर समाज में प्रकृति संरक्षण का मिसाल पेश किया है। प्रणाम नर्मदा युवा संघ संस्था के कार्यकर्ताओं ने सेल्फी विथ माय प्लांट अभियान चलाकर 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा हैं। इस अभियान में नवाचार करते हुए गांव में जहां विवाह हैं वहां वधु के घर में विदाई पर अपनी छवि के रूप में पौध रोपड़ कराने के इस पहल का ग्रमीणों ने स्वीकार करतें हुए इसे विवाह की रस्म में जोड़ दिया हैं।

प्रणाम नर्मदा युवा संघ संस्था के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इसका शुभ्भारभ बंजारा परिवार से किया। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्रापं करपा के हेमा नायक का विवाह ग्राम बरसोत की मनीषा नायक के साथ हुआ। नवदंपत्ति की विदाई पर भेंट स्वरूप अमरूद का पौधा दिया किया। जिसे माता पिता सहित ग्रमीणों ने एक रस्क के रूप में मानतें हुए बेटी मान कर पौध रोपड़ करा दोनो ने पानी डाला। ज्ञात हो कि वधु का भाई सुधीर कुमार प्रन्युस संस्था से विगत कई वर्षों से जुड़ कर पार्यवरण संरक्षण पर कार्य कर रहें हैं। परिणाम स्वरूप बहन की शादी में वृक्षारोपण कर मिसाल प्रस्तुत किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...