https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 29 जून 2021

टीकाकरण महाअभियान में अब तक के लक्ष्य से अधिक 42815 लोगों ने लगाया टीका


टीकाकरण महाअभियान में अब तक के लक्ष्य से अधिक 42815 लोगों ने लगाया टीका 

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए अपनाई गई रणनीति और जनभागीदारी से काफी सकारात्मक परिणाम मिले हैं। लोग कोरोना के खिलाफ सबसे प्रभावी अस्त्र कोरोना वैक्सीन को मान रहे हैं। जिले में 21 जून से चलाए जा रहे टीकाकरण महा अभियान के अन्तर्गत अब तक 42 हजार 815 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। महा अभियान के दौरान 37 हजार 800 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. एससी राय ने मंगलवार को बताया कि टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन 21 जून को 6 हजार के लक्ष्य के विरूद्घ 10590 व्यक्तियों ने, महा अभियान के दूसरे दिन 23 जून को 6 हजार के लक्ष्य के विरुद्घ 6338 व्यक्तियों ने, महा अभियान के तीसरे दिन 24 जून को 8 हजार व्यक्तियों के लक्ष्य के विरुद्घ 8064 व्यक्तियों ने, महा अभियान के चौथे दिन 26 जून को 8 हजार व्यक्तियों के लक्ष्य के विरुद्घ 8031 व्यक्तियों ने तथा महा अभियान के पाँचवें दिन 28 जून को 9 हजार 800 व्यक्तियों के लक्ष्य के विरुद्घ 9792 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। 

इनमें से 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों में 31791 व्यक्तियों ने पहली डोज तथा 98 व्यक्तियों ने दूसरी डोज, 45 से 59 वर्ष की उम्र के 8857 व्यक्तियों ने पहली डोज और 904 व्यक्तियों ने दूसरी डोज लगवाई। जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों में 831 व्यक्तियों ने पहली डोज और 235 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...