https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 3 जून 2021

मुख्यमंत्री से गुणवत्ता विहीन कार्य की शिकायत पर ठेकेदारों ने दी जान से मारने की धमकी

अमरकंटक में पुष्कर सहित 8 सरोवरों की साफ-सफाई और मरम्मत में प्रशासन और ठेकेदार की मिली भगत का आरोप

अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 21 जनवरी 2021 को अमरकंटक प्रवास के दौरन अमरकंटक के 9 सरोवरों की साफ-सफाई सहित मरम्मत वर्ष पूर्व कराने के निर्देश जिला प्रशासन दिये थे साथ ही हिदायत देते हुए कहा था कि यहां के लोग यह सुनिश्चित करें कि बांधों की सफाई का कार्य सही प्रकार से हो रहा है या नहीं। जिस पर प्रशासन ने कार्य प्रारभ्भ तो किया किन्तु कार्य की गुणवत्ता न होने पर नगरवासियों ने लगातार प्रशासन को बताया किन्तु सुधार न होने पर मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इसकी शिकायत की जिससे नराज ठेकेदार ने समाजसेवी संजय श्रीवास को चुप रहनें की बात कहीं और जान से मारने की धमकी दी। 3 जून को नगरवासियों ने इसकी शिकायत कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह एवं पुलिस अधिक्षक को शिकायती पत्र सौंप कर उचित कार्यवाई की मांग की।

समाजसेवी संजय श्रीवास ने बताया कि मां नर्मदा के प्रथम बांध पुष्कर बांध में भरी हुई गाद निकालने एवं गहरीकरण के लिए एक वर्ष पूर्व जन सहयोग से कार्य किया जा रहा है। जिसकी फोटोग्राफी भी करता हूं। प्रशासन द्वारा बांधों से गाद निकालने एवं गहरीकरण कराया गया हैं जिसे समाजसेवी इसका निरिक्षण किया पाया कार्य की गुणवक्ता संतोषजनक नहीं है। जिसकी जानकारी एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी सहित संबंधित अधिकारियों को भी दी थी। जिस पर कार्यवाही नहीं होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। इसे ठकेदार सुशील शुक्ला और अनिल शुक्ला द्वारा व्यक्तिगत मानते हुए मुझे जान से मारने, षड्यंत्र कर फंसा देने की धमकी दी जा रही है।

संजय श्रीवास ने कार्य की निष्पक्ष जांच मांग करते हुए कहा कि भविष्य में मेरे या परिवार के किसी भी सदस्य के साथ घटना या दुर्घटना होती हैं तो उसके जिम्मेदार ठेकेदार सुशील शुक्ला और अनिल शुक्ला ही होंगे। ज्ञात हो कि संजय पिछले कई वर्षों से अमरकंटक में अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर मां नर्मदा के जल संरक्षण, स्वच्छता, पौधारोपण, वनों को आग से बचाने आदि विषयों कार्य कर रहें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...