https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 19 जून 2021

फर्जी नंबर के वाहन से कोयला चोरी के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार, 4 अभी भी फरार

फर्जी नंबर के वाहन से कोयला चोरी के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार, 4 अभी भी फरार

अनूपपुर। धनपुरी ओसीएम से फर्जी नंबर के वाहन से कोयला चोरी के मामले में 29 मई को चचाई पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रेलर वाहन में लोड 32.770 टन कोयला सहित रैकी कर रहे पिकअप वाहन को जब्त करते हुए 8 लोगो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने 17 जून को चौथा आरोपी कांटा बाबू बृजेेन्द्र  कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार करते हुए 19 जून को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया है। इसके बाद पुलिस धनपुरी ओसीएम के कांटा घर नम्बर 11 में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर जब्त कर जांच प्रारंभ कर दी है। मामले में अब तक चार आरोपियों जिनमें ट्रेलर चालक 20 वर्षीय राजकुमार यादव पिता कमलेश यदव निवासी बरहाटोला, 46 वर्षीय संजय मिश्रा पिता बाबू लाल मिश्रा निवासी पसान एवं 21 वर्षीय यशचंन्द्रा पिता मनोज चंद्रा निवासी बिलासपुर एवं कांटा बाबू बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी गिरफ्तार हो चुकी है, वहीं अभी चार आरोपी फरार है।

मामले की जानकारी के अनुसार 29 मई को मुखबिर की सूचना पर धनपुरी ओसीएम डी-सेक्टर के बुम्म बेरियर से कोयले से लदे ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 एव्ही 9594 को बदलकर सीजी 10 एव्ही 9592 में बदलकर वाहन में भरा कोयला अवैध तरीके से बिलासपुर ले जाने पर चचाई पुलिस ने पकड़ा था साथ ही उक्त वाहन का रैकी कर रही पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 एएल 7002 को जब्त करते हुए ट्रेलर वाहन चालक राजकुमार यादव, संयज मिश्रा तथा यशचंन्द्रा पिता मनोज चंद्रा को मौके से गिरफ्तार कर अन्य 5 लोगो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...