नर्सेसों का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारभ्भ, विधायक ने किया समर्थन,स्वास्थ्य सेवाओं में असर नहीं
अनूपपुर। नर्सेस एसोसिएसन मप्र के आह्वान पर 12 सूत्रों की मांगों को लेकर जिलेभर की 155 नियमित स्टाफ नर्स 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं। जिससे जिला चिकित्सालय सहित जिलें के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं में असर पड़ा। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संविदा और कोविड नर्सो से कार्य कराया गया। वहीं पुष्पराजगढ़ विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को ने धरना स्थल पर पहुंचकर नर्सो हड़ताल का समर्थन किया। इसे विधानसभा में उठाने की बात की।
बुधवार को सैकड़ों की तदाद में स्टाफ नर्स ने अपने कार्यो का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में जिला अस्पताल के सामने इंदिरा तिराहा पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अपनी मांगों को जल्द पूरा कराने अपील की। वहीं नियमित स्टाफ नर्सो के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य प्रबंधक की परेशानी बढ़ गई है। नर्सो के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद एक बार फिर से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है। जिला अस्पताल में भर्ती सामान्य मरीजों के इलाज के साथ साथ एसएनसीयू, पीआईसीयू सहित अन्य गम्भीर मामलों के वार्ड संविदाकर्मी स्टाफ नर्सो के हाथों सुपुर्द रहे। जबकि जिले में होने वाले टीकाकरण ड्यूटी में भी कार्यरत नियमित स्टाफ नर्स हड़ताल में शामिल हुई। जिसके कारण टीकाकरण केन्द्रों पर अब एनएमएम और सीएमओ जैसे ही स्टाफ कार्य करें। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नियमित स्टाफ नर्सो ने 28 जून को नर्सेस एसोसिएसन मप्र के आह्वान पर एकदिनी सामूहिक अवकाश पर जाकर विरोध प्रदर्शन आरम्भ कर दिया था। इस दौरान संघ ने एक दिन की मोहलत देते हुए 30 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी थी। लेकिन सरकार द्वारा कोई जवाब नहीं दिए जाने के बाद अब नियमित स्टाफ नर्से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है।
धरना स्थल पहुंच विधायक ने दिया समर्थन
स्टाफ नर्सो के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को बुधवार को धरना स्थल पर पहुंचकर नर्सो के अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा स्टाफ नर्सो की मांग उनके कार्य क्षेत्र के अनुसार वाजिब है। सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में जाने की बात कहीं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. एससी राय ने बताया कि नर्सेस एसोसिएसन की आज कि हड़ताल से कोई असर नहीं पड़ा हैं। किन्तु कल से हो सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें