https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 5 जून 2021

कमलनाथ के पक्ष में उतरें कोतमा विधायक,अजय सिंह पर लगाया पार्टी की लुटिया डुबोने का आरोप

कमलनाथ के पक्ष में उतरें कोतमा विधायक,अजय सिंह पर लगाया पार्टी की लुटिया डुबोने का आरोप

अनूपपुरपूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शुक्रवार को सतना में अपने ही प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बयान पर तीखी टिप्पणी पर पलटवार किया था जिस पर शनिवार को कांग्रेस से कोतमा विधायक सुनील सराफ ने सोशल मीडिया में इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से सम्पूर्ण विन्ध्य क्षेत्र में पार्टी की लुटिया डुबोने वाले,15 साल बाद मप्र में काँग्रेस सरकार बनाने वाले कमलनाथ की कार्यशैली पर टिप्पणी करे, यह अशोभनीय है।

ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अघ्यक्ष कमलनाथ ने मैहर दौरे में सरकार का गिरने का दर्द बयां करते हुए ठीकरा विंध्य पर फोडा था। जिस पर गुरूवार को सतना दौरे पर आए कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ विंध्य का अपमान कर रहें हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार गिराने का आरोप कमलनाथ पर लगाया। नसीहत देते हुए कहा कि ऐसी राजनीति न करें जिससे मुद्दा भाजपा को मिल जाए। इस पर कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने अजय सिंह पर सोशल मीडिया में पार्टी अध्यक्ष के पक्ष में कहा कि पिछले 15 सालों से सम्पूर्ण विन्ध्य क्षेत्र में पार्टी की लुटिया डुबोने वाले,15 साल बाद मप्र में काँग्रेस सरकार बनाने वाले कमलनाथ की कार्यशैली पर टिप्पणी करे,यह अशोभनीय है। इसके बाद विधायक और अजय सिंह ने पक्ष के लोग अपने-अपने नेता के पक्ष में बयान बाजी कर रहें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छात्रा से दुष्कर्म के अरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार न्यायालय राजेन्द्रग्राम के विषेष प्रकरण थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366, 376(2)जे, 34 भ...