मार्ग परिवर्तन की अपुष्ट सूचनाओं के बावजूद सांसद ने की थी पहल
अनूपपुर। कोरोना लाकडाउन के चलते बन्द की गयी बरौनी-गोंदिया ट्रेन पूर्ववर्ती तय मार्ग कटनी-अनूपपुर-बिलासपुर होकर फिर दौड़ाने की तैयारी पूरी कर ली हैं। मध्य पूर्व रेलवे द्वारा जारी आदेशानुसार बरौनी- गोंदिया ट्रेन 27 जून से एक बार फिर यात्रियों को नियमित सेवा देगीं।
उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन के मार्ग परिवर्तित होने की अपुष्ट सूचना के बीच सांसद हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री और अध्यक्ष रेल बोर्ड को पत्र लिख कर ट्रेन का रुट परिवर्तित ना करने की मांग की थी। अब जबकि ट्रेन यथावत पुराने तय रुट पर चलने के आदेश किये जा चुके हैं तो क्षेत्र के लोगों ने रेल मंत्री पियूष गोयल तथा सांसद हिमाद्री सिंह के प्रति आभार जताया है।
ज्ञात हो कि अनूपपुर, शहडोल, उमरिया जिले के लोग इलाज के लिये प्रतिदिन से नागपुर आना - जाना करते हैं। नागपुर के लिये सीधी ट्रेन सुविधा ना होने के कारण मरीज और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गोंदिया तक की यात्रा एवं नागपुर से वापसी के लिये इस ट्रेन से लोगों को बड़ी सुविधा मिलती है। वर्षों से इन जिलों के लोग नागपुर सीधे ट्रेन सुविधा की मांग करते रहे हैं। सांसद इस हेतु रेल मंत्री, अध्यक्ष- रेलवे बोर्ड को कई बार पत्र लिख मांग की हैं। संसाद ने लिखे पत्रों में बताया हैं कि क्षेत्र में अनुसूचित जन जाति बाहुल्य और पिछड़े चार जिले हैं। क्षेत्र में पावर प्लांट, कोयला खदानों के कारण कई राज्यों के कर्मचारी कार्यरत हैं। चिकित्सा और शिक्षा की दृष्टि से नागपुर के लिये सीधी ट्रेन सुविधा की आवश्यकता है। इस क्षेत्र की दो दशक पुरानी मांग है। लेकिन रेल प्रशासन ने जन भावनाओं और आवश्यकताओं की पूर्ति आज तक नहीं की है।
संसाद ने बजट सत्र में रेल विभाग से चर्चा पर नागपुर तक नियमित ट्रेन चलाने के लिये संसद में भी विषय उठाया था तब आश्वासन दिया गया था। वाराणसी से नागपुर वाया प्रयागराज, सतना, कटनी ट्रेन को कटनी, अनूपपुर, बिलासपुर होते हुए चलाया जाए। बहरहाल बरौनी - गोंदिया ट्रेन सेवा पुन: बहाल होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें