https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 27 जून 2021

सीएचएमओ को ग्रमीण स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण में अनुपस्थित मिले नर्स एवं दो एएनएम को कारण बताओ नोटिश

सीएचएमओ को ग्रमीण स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण में अनुपस्थित मिले नर्स एवं दो एएनएम को कारण बताओ नोटिश                  

अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस सी राय एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा.प्रवीण कुमार शर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाँड़ा एवं सब सेंटर कोलमी  का 26 जून को औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाँड़ा प्रभारी डॉक्टर राजकुमार एवं स्टॉफ नर्स अनुपस्थित मिलें। प्रभारी डॉक्टर से फोन पर बताया कि बैंठक में आये हैं। वहीं स्टॉफ नर्स को नोटिश जारी किया गया। फार्मासिस्ट को समझाईस दी गई।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाँड़ा के लोगो की शिकायत प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने खुलने पर डॉ. एससी राय ने कहा ग्रमीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन खोले। खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अनुपस्थित को कारण बताओं नोटिश देकर तीन दिनों में जबाब मांगा जायें। एवं समझाइश दे कि नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र्र संचालित कराये जिससे लोगों को बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।

सब सेंटर कोलमी में निरीक्षण के दौरान ताला बन्द पाया गया। इसी तरह भोलगढ़ एएनएम की कार्यशैली पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दोनो को  कारण बताओ नोटिस जारी 3 दिवस के अन्दर जबाब प्रस्तुत करें। अन्यथा कार्यवाई की बात कहीं।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...