https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 13 जून 2021

एसडीएम के निर्देश के बाद सोमवार से निधारित स्थल में लगेंगी मांस दुकानें, होगी कार्यवाई

एसडीएम के निर्देश के बाद सोमवार से निधारित स्थल में लगेंगी मांस दुकानें, होगी कार्यवाई

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर में सब्जी मंडी से मांस की दुकाने हटाने की वर्षो पुरानी मांग को लेकर एसडीएम अनूपपुर ने सोमवार को इसे हटाने के निर्देश नपाधिकारियों को दिये हैं। जिसके बाद मौके पर व्यवस्था की गई हैं।

अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी ने मांस व्यापारियों एवं नगरपालिका अधिकारियों के साथ बैंठक कर निर्देशित किया कि नगर पालिका द्वारा बनाई गई दुकानों में ही सोमवार से दुकान लगाएं। जिस पर व्यापारियों ने साफ सफाई एवं बिजली की व्यवस्था की बात कहीं। एसडीएम ने सीएमओ हरिओम वर्मा को निर्देशित किया स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था कराएं कराएं। एसडीएम ने कहा कि इसके बाद व्यापारी घर से मीट बेचेगा उस पर नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी। नपाधिकारियों ने मौका निरिक्षण कर साफई सहित अन्य व्यावस्था कर दी गई हैं। जहां सोमवार से मांस दुकाने निधारित स्थान में लगाई जायेगीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...