https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 26 जून 2021

सीएम हेल्पलाईन एवं मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर डां. सहित कर्मचारियों के वेतन पर रोक

सीएम हेल्पलाईन एवं मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर डां. सहित कर्मचारियों के वेतन पर रोक

अनूपपुर। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एएनसी एवं पीएनसी जानकारी के संधारण में शिथिलता बरतने पर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. एससी राय ने शनिवार को आदेश जारी कर रोक लगा दी है।

जिसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त सेक्टर चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी, जिला कम्युनिटी मोबलाईजर, समस्त खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त सेक्टर सुपरवाईजर, समस्त खण्ड कम्युनिटी मोबलाईजर, समस्त कम्युनिटी हेल्थ आफीसर, समस्त एमपीडब्ल्यू, समस्त एएनएम नियमित/संविदा, समस्त ब्लाक सेक्टर (मेटरनिटी, डीडीसी) डाटा एन्ट्री आपरेटर शामिल हैं।

सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण होने तक वेतन आहरण पर रोक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर ने सीएम हेल्पलाईन से संबंधित समस्त प्रकरणों के शत-प्रतिशत निराकरण होने तक खंड़ चिकित्सा अधिकारी सहित कर्मचारियों के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। जिसमे खंड़ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहन सिंह श्याम नोडल अधिकारी (सीएम हेल्पलाईन), के.पी. सिंह डिप्टी एमआईओ, हीरालाल राठौर, सहा. वर्ग-३, रमाशंकर साहू, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...