https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 21 जनवरी 2023

नियमितीकरण की मांग पर बिजली कर्मचारी संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

जिले के 9 वितरण केन्द्र के 300 से अधिक कर्मचारियों के काम बंद से डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को होगी परेशानी
अनूपपुर। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के साथ अन्य कर्मचारी संघों के जिले के 9 वितरण केन्द्र के 300 से अधिक संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों ने शनिवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बिजली बाधित हो सकती है। अब जहां सिर्फ 90 कर्मचारियों पर जिले भर के डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत प्रवाह का भार आ गया हैं। ज्ञात हो कि 6 जनवरी को विद्युत विभाग के कर्मचारी संघ हड़ताल पर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन प्रवासी भारतीय और इन्वेस्टमेंट मीट होने से ऊर्जा विभाग के सचिव ने 15 दिनों का समय मांगा था। जिस पर 12 दिन बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी की कोई सुनवाई नहीं होने पर आज अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। विद्युत विभाग के कर्मचारियों का समर्थन जनपद पंचायत जैतहरी के कांग्रेस अध्यक्ष राजीव सिंह ने भी किया है। विद्युत संविदा एवं आउटसोर्स संघ के अनूपपुर जिला प्रभारी इंजीनियर एलएन सोनवानी ने बताया कि संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण और बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलयन जब तक नही होगा तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी। उन्हों ने बताया कि सभी बिजली कर्मचारी और अधिकारी संघ ने 5 जनवरी को विस्तृत चर्चा का निष्कर्ष निकाला था कि यह सभी मांगे मुख्यमंत्री स्तर की हैं। तब प्रवासी भारतीय एवं इन्वेस्टमेंट मीट होने से ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव ने 15 दिनों के अंदर मुख्यमंत्री से चर्चा कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। जिसके कारण विद्युत कर्मचारियों ने आंदोलन वापस ले लिया था। 12 दिन बीत जाने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों से उनकी मुख्यमंत्री से कोई बैठक कराने का तारीख निश्चित नहीं की गई। जिसके कारण आज से विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी व अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सरकार ने नहीं दिया मांगों पर ध्यान इनकी मांगे हैं कि संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण और बिजली आउट सोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलयन की लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा है। अभी तक मध्य प्रदेश सरकार की ओर से संविदा और आउटसोर्स दोनों वर्गों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। विदयुत अधिकारी संगठनों ने दिया समर्थन मप्र विदयुत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, म.प्र.वि.मं. तकनीकी कर्मचारी संघ, म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संघ, मप्र वाह्य स्त्रोत विदयुत कर्मचारी संगठन द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन एवं संपूर्ण कार्य बहिष्कार का मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कर्मचारी जनता यूनियन, विद्युत पेंशन हितरक्षक संघ ने आंदोलन का समर्थन देते हुए सरकार से शीघ्र मांगों को पूर्ण करने की बात कहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...