https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 25 जनवरी 2023

जहरीला पदार्थ खाने से एक बच्ची की मौत, अन्य का इलाज जारी

अनूपपुर। सात वर्षीय बालिका की जहरीले पदार्थ खाने से बुधवार को मौत हो गई है। वहीं दूसरी बच्ची का इलाज चल रहा है। घटना नगर पंचायत अमरकंटक के वार्ड क्रमांक तीन हिंडालको की है। जानकारी अनुसार आज दोपहर 3 बजे अज्ञात जहरीला पदार्थ खाने से वार्ड क्रमांक तीन हिंडालको निवासी रामलाल की 7 वर्षीय पुत्री निधि की मौत हो गई। वहीं दूसरी का ईलाज जारी हैं। बताया गया कि कुछ बच्चियां में खेल रही थी उसी समय बालिका निधि चक्कर खाकर गिर गई, जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। बताया गया खेल- खेल में कोई ऐसा जहरीला पदार्थ यह फल खा लिया जिससे बच्चियों की हालत बिगड़ गई। इस दौरान करीब चार से पांच बालिकाएं वहां मौजूद थी। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग तुरंत सभी बच्चियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक लेकर आए। बताया गया दूसरी बालिका को प्राथमिक इलाज देने के बाद तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ भेजा गया है। जिस बच्ची की मौत हुई की मां का पहले निधन हो चुका है। पिता मजदूरी करता है जो घटना के कुछ देर बाद पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में पंचनामा जांच कार्रवाई कर मामले में मर्ग कायम किया है। अन्य दूसरी बालिकाओं की हालत ठीक बताई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...