मंगलवार, 24 जनवरी 2023
44 लाख रुपयें का 110 टन अवैध स्क्रैब अवैध कबाड़ जप्त, कबाड़ के विरुद्ध अब तक की सबसे बडी कार्यवाही
अनूपपुर। अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहें अभियान में सोमवार को थाना कोतमा के ग्राम पैरीचुआ में सड़क किनारे बने फार्महाउस में अवैध कबाड़ रखे जाने की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में एक विषेश टीम गठित कर फार्महाउस की देखरेख करने वाले 40 वर्षीय महेश चन्द्र पुत्र त्रिलोक चन्द्र निवासी मंडोली न्यू दिल्ली से कबाड़ के दस्तावेज के बारे में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया,जिस पर वहां रखे लगभग 110 टन अवैध स्क्रैब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 44 लाख रु0 को जप्त कर महेश चन्द्र एवं अमित कुमार दोनों निवासी मंडोली न्यू दिल्ली के विरुद्ध थाना कोतमा में धारा 379, 414 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर ने मंगलवार को बताया कि अनूपपुर पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान में सोमवार को थाना कोतमा के ग्राम पैरीचुआ में सड़क किनारे बने फार्महाउस में अवैध कबाड़ रखे जाने की सूचना मुखबिर से मिलने पर थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में एक विषेश टीम गठित कर ग्राम पैरीचुआ रोड के किनारे बने फार्महाउस में छापामार कार्यवाही की गयी। जहां बास्टिन बाड़े के अन्दर भारी मात्रा में कॉलरी का कबाड़ पड़ा मिला, जिसके संबंध में फार्महाउस की देखरेख करने वाले 40 वर्षीय महेश चन्द्र पुत्र त्रिलोक चन्द्र निवासी मंडोली न्यू दिल्ली से दस्तावेज की मांग करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर वहां पड़े लगभग 110 टन अवैध स्क्रैब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 44 लाख रु0 को जप्त करते हुए आरोपी 40 वर्षीय महेश चन्द्र पुत्र त्रिलोक चन्द्र एवं 25 वर्षीय अमित कुमार पुत्र त्रिलोक चन्द्र दोनों निवासी मंडोली न्यू दिल्ली के विरुद्ध थाना कोतमा में धारा 379, 414 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रांरभिक पूछताछ बताया गया कि यह कबाड़ रामनगर ओसीएम कॉलरी का है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में विषेश टीम गठित की गई हैं जो इस संपूर्ण प्रकरण के बारे में जानकारी एकत्रित कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करेंगी।
सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी कोतमा अजय बैगा, उनि. पुष्पराज सिंह, लियाकत अली, सउनि. गोविन्द प्रजापति, बृजेश कुमार पाण्डेय, विनय सिंह परिहार, प्रआर. रामपाल पटेल, विवेक त्रिपाठी, अजय शर्मा एवं चालक दिनेश किराडे शामिल रहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें