https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 29 जनवरी 2023

मुख्यमंत्री ने अमरकंटक में मां नर्मदा का किया पूजन, स्वामी शारदानंद जी महाराज को दी श्रृद्धांजलि

19,719,53 लाख के कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया
अनूपपुर। जिले के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के हेलीपैड में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में शामिल होने हेतु रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री यहां से सीधे नर्मदा उद्गम मंदिर में पहुंच कर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। तय कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री महा मृत्युंजय आश्रम में ब्रम्हलीन स्वामी शारदानंद जी महाराज को श्रृद्धांजलि अर्पपित किया। इसके पश्चानत कार्यक्रम स्थल रामघाट पर मध्यप्रदेश सरकार के सबसे ऊंचे ध्वज एवं एक जिला एक उत्पािद की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंंने कार्यक्रम स्थल में 25 कार्यो का शिलान्यास 13463,70 लाख रूपयें एवं 20 कार्यो का लोकार्पण जिसकी अनुमानित लागत 6255,83 लाख रूपये का कुल 19719,53 लाख के कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री एवं अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह, मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, बृजेश गौतम, अतरिक्त पुलिस महा निर्देशक शहडोल डीसी सागर, इंगाराजविवि के कुलपति प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी, कलेक्टर शहडोल वंदना वैद्य, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...