https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 22 जनवरी 2023

पुलिस अधीक्षक की चेतावनी का भी नहीं हुआ असर, बिजुरी में चोरो के हौसले बुलंद

एक सप्ताह में 13 चोरी की घटना, रात में खेल मैदान का गेट और फुटबॉल पोल काट ले गए चोर
अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। जहां एक एक सप्ताह में चोरो 13 स्थासनों में चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहें हैं वहीं चोरो से पस्ते पुलिस अधिक्षक ने चोरो को पकड़वाने के लिए 10 हजार रुपयें के ईनाम की घोषणा की हैं। शनिवार- रविवार की रात्रि बिजुरी थाना क्षेत्र के कपिलधारा कॉलोनी में नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में लगे गेट, फुटबॉल पोल व जाली को कबाड़ चोरों ने काट कर ले गए। इस घटना को अंजाम देते हुए शिक्षक नीरज सिंह ने देखा जिसे देख चोरो ने कुछ देर के लिए छुप गये और शिक्षक के जाते ही गेट, फुटबॉल पोल व जाली को काट ले गयें। चोरी की घटनाओं से लोगो का बिजुरी पुलिस पर जमकर गुस्सान हैं। शिक्षक नीरज सिंह ने रविवार को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार को घटना के बारे में बताया कि रात में 2 बजे के करीब अपनी आंखों में कैद कर लिया जो पत्रकारों को वीडियो बयान के माध्यम से बताया गया कि शनिवार- रविवार की रात्रि 2 बजे उठा था उसी दौरान कुछ मशीन चलने की आवाज आ रहीं थी लाईट जला बाहर निकला तो लाइट जलती देख चोर वहां से भाग गए, 4 से 5 चोर दुबले-पतले चोर थे, इसके बाद सोने चला गया सुबह देखा तो खेल मैदान में लगे गेट, फुटबॉल पोल व जाली को कबाड़ चोरों ने काट कर ले गए। रात्रि गश्त व्यवस्था की खुली पोल बिजुरी थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह में चोरी की 13 घटना से जहां लोगो की रात की नीद हराम हैं वहीं पुलिस पर जमकर गुस्साष है। इन घटनाओ पर पुलिस अधीक्षक थाना क्षेत्र में 2 दिनों तक रात्रि में गस्त भी की, किन्तु चोरो को पकड़ने में नाकाम रहें। साथ ही थाना प्रभारी को रात्रि गश्त तेज करने के लिए निर्देश भी दिये थे इसके बावजूद स्टेडियम का गेट और फुटबॉल पोल को कबाड़ चोर चुरा ले गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...