सोमवार, 2 जनवरी 2023
कोहरे ने रोकी रफ्तार: बस और टैरेक्स आपस में भिड़े
नये वर्ष से कड़ाके की ठंड के की शुरुआत, सुबह तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ
अनूपपुर। वर्ष के दूसरे ही दिन से ही ठंड ने अप्रत्याशित रूप से दस्तक दी। मौसम में अचानक आए बदलाव के बीच 2-3 जनवरी की रात से ही घना कोहरा छा गया। जो सुबह भी बना हुआ हैं जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर की दूरी तक नहीं दिखाई दे रहा था। वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाईट जलाकर चलना पड़ रहा हैं। कोहरे के कारण बस और टैरेक्स आपस में भिड़ गए।
नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही कोहरा व धुंध के साथ ठंड ने भी दस्तक दे दी है। सुबह आवश्यक कार्य से निकले लोग कुछ दूर ही चलने के बाद अलाव खोजते नजर आए। सर्द हवाओं की वजह से सुबह 10 बजे का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कोहरे के कारण सुबह कुछ नजर नहीं आ रहा था
कोहरे और कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। कोहरे का आलम यह था कि घना कोहरा छा गया, जिससे थोड़ी दूर भी नहीं दिखाई दे रहा था। कोहरे व धुंध के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ, ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आवश्यक कार्य से बाहर निकले लोग अलाव खोजते नजर आए। कोयलांचल क्षेत्र के गांवों में कोहरे के साथ शुरू हुई ठंड से ग्रामीण बचाव का प्रबंध करने में जुटे रहे।
अलाव के पास जुटे रहे लोग
कोहरे और कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ढूंढते नजर आए। कुछ लोग तो कचरा बीन कर आग जलाकर ठंड से बचते नजर आए। वर्तमान में नगर में यही स्थिति की नगर पालिका ने अलाव के लिए जो लकडियां दी हैं वह कम है। लकड़ी गीली भी हैं, जिससे भी लोगों को अलाव जलाने में परेशानी हो रही है। नगर में चिह्नित जगह पर ही अलाव जलवाया जा रहा है, जबकि रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड में अलाव की लकडियां कम देने के कारण कुछ समय तक ही अलाव जल पा रहा है। बच्चों के शीतकालीन छुट्टी खत्म होने के बाद स्कूल भी खुल रहा है, लोगों ने शीतकालीन छुट्टी बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई हैं।
बस और टैरेक्स आपस में भिड़े
शहडोल से अनूपपुर आ रहीं बस क्रमांक एमपी 18 पी 0639 अनूपपुर जिले की सीमा पर थाना अमलाई अंतर्गत बुढार चचाई मुख्य मार्ग पर आज सुबह प्रयाग ट्रैवल्स की यात्री बस रेलवे साइडिंग में लगा टैरेक्स आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा हैं कि घने कोहरे की वजह से दोनों वाहनों के चालक सामने से आ रहे वाहन को ठीक ढंग से देख नहीं पाए। बस बनारस से राजनगर की ओर जा रही थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें