https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 3 जनवरी 2023

कड़ाके की ठंड के बीच स्कूूलों और परीक्षाओं के समय में बदलाव

अनूपपुर। जिले में 2-3 जनवरी की रात सबसे ठंडी रही। अनूपपुर में पारा लगातार लुढ़क रहा हैं 8 डिग्री दर्ज किया गया। कोहरे शहर पूरा दिन बना रहा। बढ़ती सर्दी को देखते हुए 3 जनवरी को कलेक्टर सोनिया मीना ने स्कूलों के समय बदलने का आदेश जारी कर दिया। कलेक्टर के आदेश के अनुसार सभी सरकारी, निजी स्कूल और आंगनवाड़ी सुबह 10 बजे से शुरू होंगी। कड़ाके की सर्दी के कारण परीक्षाओं का समय भी बदला गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 9वीं से 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का समय बदल भी बदल दिया है। पहली शिफ्ट में पहले सुबह 8 बजे से परीक्षा होनी थी, जिसका समय बढ़ाकर 09 बजे कर दिया गया है। इसी तरह दूसरी शिफ्ट में सुबह 11:15 बजे होने वाले एग्जाम का समय बढ़ाकर अपराह्न 01 बजे कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...