https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

विधिक साक्षरता शिविर में बताया गया मोबाईल फोन के उपयोग से लाभ-हानि

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान
अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिकंदर सिंह परमार के निर्देशन एवं सचिव विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी में विधिक साक्षरता शिविर में बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। विधिक साक्षरता शिविर में बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किये जाने हेतु आयोजित जागरूकता अभियान में बालिकाओं के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह ने महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, महिला हिंसा, आर्थिक विकास, डिजिटल साक्षरता आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने मोबाईल फोन के लाभ-हानि व उपयोग के विषय में छात्राओं को जानकारी देते हुये गुड टच-बेड टच के बारे में जानकारी दी। साथ ही भारत में विधि निर्माण प्रक्रिया एवं न्यायपालिका की भूमिका, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, निःशुल्क विधिक सलाह व सहायता योजना के बारे में बताया गया। इस दौरान छात्राओं के कैरियर संबंधित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा करते हुए जिज्ञासाओं का निराकरण भी किया गया। शिविर में अधिवक्ता रेणू सोनी, विद्यालय प्राचार्य दुर्गाप्रसाद मिश्रा, प्राधिकरण से ऋषि पाण्डेय, राजेश कोल सहित विद्यालय के अध्यापक छात्र-छात्रायें उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...