https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 25 जनवरी 2023

कांग्रेस के नये जिलाध्यक्ष से नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बनाई दूरी,स्वागत कार्यक्रम में नहीं पहुंचे विधायक कुर्सियां रहीं खाली

अनूपपुर। तीन दिवस पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 64 जिलाध्यक्षों की घोषणा की थी जिसमें अनूपपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रमेश सिंह मरावी को जिले में फैली गुटबाजी को एक करने व दोनों विधायकों में सामंजस बैठाकर कांग्रेस को एक सूत्र में बांधकर जिले की तीनों विधानसभाओं में कांग्रेस की विजय की जिम्मेदारी के साथ काटों भरा ताज सौंपा गया हैं। जिलाध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को नगर आगवन में ही कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई जब स्वाधगत के लिए मुट्ठी भर नेता रेलवे स्टेशन में पहुंचे साथ ही जिला अध्यक्ष बनने पर अंडरब्रिज के पास उनका स्वागत समारोह रखा गया था। जहां एकजुटता के दावों की पोल खुल गई। जबकि कांग्रेसियों से जिला अध्यक्ष के स्वागत यह पहुंचने की अपील की गई थी।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश सिंह अपने तय कार्यक्रम अनुसार बुधवार को प्रातः भोपाल से इन्दौर बिलासपुर ट्रेन से अनूपपुर पहुंचने पर गुटों में बैठी कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी जिलाध्यक्ष स्वागत के लिए नहीं पहुंच सके। जिला अध्यक्ष बनने पर अंडरब्रिज के पास उनका स्वागत समारोह रखा गया था। जहां कई क्षेत्रीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनसे दूरी बनाई। यही वजह रही कि जहां 100 से अधिक कुर्सियां लगाई गई थी। जिसमे 90% से ज्यादा कुर्सियां खाली रहीं। इसे लेकर नगर में तरह- तरह की चर्चाएं हैं। लोगों का कहना हैं कि नये कांग्रेस अध्यक्ष स्वागत में जब गुटों में बटी कांग्रेस के नेताआ के कार्यकर्ता एक नहीं हो सकें तो अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति कैसी होगी। कांग्रेस ने संगठन को एकजुट रखने के लिए रमेश सिंह को कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष रमेश सिंह को बनाया है। रमेश सिंह ने प्रशासनिक पद छोड़ कर 15 सितंबर 2020 को कांग्रेस पार्टी की सदस्याता ली थी। 2020 में हुए उपचुनाव में अनूपपुर विधानसभा से टिकट की मांग की थी। उन्हें टिकट नहीं मिला। किन्तु पार्टी ने प्रदेश महासचिव बनाकर कार्य करने को कहा। अब पार्टी जिले की जिम्मेदारी दी है। पत्नी प्रीति सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष बनी कुछ माह पहले पंचायत चुनाव में पत्नी प्रीति सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं। जिले में कोतमा और पुष्पराजगढ़ में कांग्रेस विधायक से दोनों विधानसभा मजबूत हैं। अनूपपुर में इनके अध्यक्ष बनने से मजबूती मिलेगी। इनके सामने भी धड़ों में बंटी कांग्रेस को एक पटरी पर लाने की चुनौती होगी। कुछ समय पहले पटना से आए पर्यवेक्षक इरशाद हुसैन ने सामंजस्य स्थापित करने को लेकर बैठक ली थी। इसमें पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह एवं कार्यवाहक अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के बीच तनातनी तक हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...