https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 31 जनवरी 2023

रामचरितमानस की प्रतियां जलाने व अभद्र टिप्पणी को लेकर सपा पर आक्रोश

भगवती मानव कल्याण संगठन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी अनूपपुर ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। रामचरितमानस की प्रतियां जलने व अभद्र टिप्पणी से सनातन धर्म का अपमान करने एवं देश को जाति धर्म के नाम पर बांटने की साजिश करने वाले उप्र समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की मांग करते हुए भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी अनूपपुर ने 31 जनवरी को प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यठम से तहसीलदार भागीरथी लहरे को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रवक्ता अमित कुमार यादव ने बताया कि भारत आदिकाल से ही साधु-संतो ऋषि-मुनियों का देश रहा हैं। यहां का जन-जन भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण अपने देवी-देवताओं पर गहरी आस्था रखता है। हमारे धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस में देश की लोक आस्था के केन्द्र भगवान श्रीराम के जीवन का वर्णन किया गया हैं। भगवान श्रीराम जिनका जीवन देश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व के लोगों को आत्मकल्याण एवं जनकल्याण का मार्ग प्रशस्त करता था रहा है। परंतु खेद का विषय है कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद साथ रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी की गई जिससे उत्साहित होकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फाड़ा एवं जलाया, इस कृत्य से करोड़ो लोगों की आस्था को ठेस पहुँची है। उन्होंमने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं द्वारा ओछी राजनीति के माध्यम से सनातन धर्म को बदनाम करने एवं जाति-धर्म नाम पर बाँटने की साजिश की जा रहीं। जिसका भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति ना पार्टी विरोध करती है। ज्ञापन में रामचरितमानस की प्रतियां जलाकर सनातन धर्म का अपमान करने वाले एवं देश को जाति धर्म के नाम पर बांटने की साजिश करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की अभद्र टिप्पणी से समाज आहत हुआ हैं। इस तरह की टिप्पणी व कृत्या को सनातन समाज को स्वी कार नहीं हैं।राम चरित मानस को फाड़ा व जलाये जाने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर सख्त कार्यवाही किए जाने मांग की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...