https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 22 जनवरी 2023

कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के 8 प्रकरण पंजीबद्ध

अनूपपुर। आबकारी विभाग द्वारा वृत्त कोतमा तथा वृत्त राजेन्द्रग्राम में दबिश देकर अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसमे वृत्त कोतमा अंतर्गत 2 आरोपितों एवं वृत्त राजेन्द्रग्राम 6 आरोपितों से 31 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 285 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत अवैध मदिरा का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत ने रविवार को बताया कि जिले में अवैध शराब बनाकर बेचने की शिकायत पर शनिवार की शाम दो वृत्त कोतमा तथा राजेन्द्रग्राम में कार्यावाई की गई, जिसमें कोतमा अंतर्गत 2 आरोपितों से लगभग 8 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 60 किलोग्राम महुआ लाहन तथा वृत्त राजेन्द्रग्राम अंतर्गत लगभग 23 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 225 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत अवैध मदिरा के कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाई में कोतमा वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुधीर मिश्रा के नेतृत्व में आबकारी मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते, आबकारी आरक्षक अरविंद द्विवेदी, मेहबूब खान, एस.पी. पाण्डेय, दिनेश निगम एवं विक्रांत नामदेव शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...