https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 25 जनवरी 2023

बिना बतायें हैदराबाद जा रहें 3 नाबालिकों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बिलासपुर से किया दस्तयाब

अनूपपुर। थाना बिजुरी अंतगर्त कोरजा निवासी तीन नाबालिक बालक मंगलवार को अपने घरों में बिना बतायें कहीं चले जाने की सूचना तीनों के परिजनों ने थाने में दी। जिस पर पुलिस ने तत्काेल कार्यवाई करते हुए मोबाईल लोकेसन पाते हुए छ.ग. बिलासपुर से 24 घंटे के अंदर ढूढ़ कर बुधवार को तीनों के परिजनों को सौंप दिया हैं। बिजुरी पुलिस को तीनों के परिजनों ने धन्यवाद दिया हैं। थाना प्रभारी टीआई राकेश कुमार उइके ने बुधवार को बताया कि 24 जनवरी को मान सिंह गोड ने अपने 16 वर्षीय पुत्र राजेश सिंह गोड, बृजलाल केवट ने अपने 17 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार केवट एवं शिवमंगल केवट ने अपने 16 वर्षीय पुत्र किसन केवट सभी निवासी ग्राम मलगा थाना रामनगर हाल कोरजा ने थाना बिजुरी में अपने पुत्रों के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार के निर्देशन में एसडीओपी शिवेन्द्र सिंह बघेल ने स.उ.निरी. उदय प्रजापति के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने तीनों नाबालिकों के मोबाईल को ट्रेस किया जिसकी लोकेसन छ.ग.के बिलासपुर शहर में मिली जिस पर टीम रवाना की गई जहां तीनों नाबलिकों का पता तलासने बस स्टैण्ड रेलवे स्टेशन एवं बाल आश्रय गृह में पता तलास करते हुए तीनों का पता रेलवे स्टेशन बिलासपुर में मिलने पर पूछतांछ में बताया कि हम तीनों घर की बिना जानकारी के काम की तलास में हैदराबाद जा रहें थे, वहां गांव के ही कई लोग हैं। पुलिस ने तीनों नाबलिकों को थाना बिजुरी ले आई जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए बुधवार को तीनों के माता पिता के सुपुर्द कर दिया। शिकायत के 24 घंटे के अंदर करने के लिए बच्चों को ढूढ़ने पर माता पिता ने पुलिस को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...