https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 4 जनवरी 2023

कड़ाके की सर्दी से कांपा अनूपपुर, प्रायमरी स्कूलों में सात जनवरी तक अवकाश

अनूपपुर। उत्तर भारत की ओर से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं के कारण अनूपपुर सहित पूरा प्रदेश जबर्दस्त ठंड की गिरफ्त में हैं। अनूपपुर में शीतल दिन रहा। कड़ाके की ठंड के अनूपपुर कलेक्टर ने प्राथमिक स्कूलों में सात जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिए हैं। यही नहीं बड़ी कक्षाओं का समय भी सुबह 10 बजे से पहले न रखने का आदेश जारी कर दिया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पांच जनवरी को ठंड का अहसास और तीव्र हो जाएगा, जो सात जनवरी तक जारी रहेगा। न्यूनतम तापमान पांच डिसे. के नीचे रहने का अनुमान है। बुधवार को जारी आदेश में कलेक्ट र ने कहा हें कि जिले में विगत दो दिवस से शीत लहर के प्रभाव से तापमान प्रातः काल 7 डिग्री से कम होने तथा कोहरे के कारण बिजबिलटी अत्यन्त न्यून है, जिससे छात्र/छात्राओं के आवागमन मे भी बाधा उत्पन्न हो रही हैं। जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/ आई.सी.एस.ई. एवं अन्य बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए नर्सरी से कक्षा 05वीं तक समस्त विद्यालयों एवं आगनबाडी केन्द्रों के लिये 05 से 07 जनवारी तक अवकाश घोषित किया जाता है। यह अवकाश शिक्षकों पर लागू नही होगा। इधर कोहरे के कारण ट्रेन सेवा भी प्रभावित हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अनूपपुर सहित आसपास के सभी जिलों का मौसम मुख्यत शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। इसकी वजह उत्तर भारत के पहाड़ों पर जबर्दस्त बर्फबारी हुई थी। इस वजह से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हवाओं का रुख भी उत्तरी वना हुआ है। इसके चलते प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...