बुधवार, 25 जनवरी 2023
लोकतंत्र की अवधारणा मतदाताओं की सहभागिता पर आधारित - जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना
13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र को सशक्त करने लिया गया संकल्प
अनूपपुर। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सशक्त लोकतंत्र के निर्माण हेतु मतदान की अनिवार्यता का उल्लेख करते हुए सशक्त, सुरक्षित, सतर्क और जागरूक मतदाता बनने हेतु सभी मतदाताओं से समस्त निर्वाचनो में मतदान कर अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य के निर्वहन का आह्वान किया गया। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा मतदाताओं के नाम संदेश का वीडियो प्रसारण किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने कहा कि लोकतंत्र की अवधारणा मतदाताओं की सहभागिता पर आधारित है। इसी से लोकतंत्र की सार्थकता सुनिश्चित होती है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनो को भय, लोभ, धर्म, जाति अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठ निर्भीकता एवं स्वविवेक से मतदान करने की शपथ दिलायी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सहूलियत एवं निर्वाचन को पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु सतत् रूप से कार्य कर रहा है। मतदाताओं की सहूलियत के लिए आयोग द्वारा आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। मतदाता सूची में अपना नाम देखना, आवेदन देना, पुराने पते से नाम हटाना, नए पते की मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना ये सारी सुविधाएं आयोग के पोर्टल में उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि हर मतदाता का दायित्व है कि वह अपने वोटर परिचय पत्र हेतु आवेदन करे एवं नए पते में अपना नाम जुड़वाये। विगत निर्वाचनों में मतदान करने वाले मतदाताओं की सराहना करते हुए आह्वान किया कि ऐसे सभी मतदाता जो किन्हीं कारणों से मतदान नहीं कर पाए थे, वह आगामी निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से सहभागिता निभायें।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना एवं अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी ने निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के विधानसभा क्षेत्रों के बी.एल.ओ. को तथा वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम विषय पर महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर तथा निर्वाचन कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने संबोधित किया। इस अवसर पर शासकीय सेवक, मास्टर ट्रेनर्स तथा विभागीय अधिकारी, नव मतदाता, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
धान रोपाई के लिए जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी,2 गंभीर, कई घायल
थाना राजेंद्रग्राम नहीं कोई जानकारी, मामला आपसी समंजस का अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना राजेंद्रग्राम क्षेत्र में पर्सेलकला ...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
प्रत्यक्षदर्शी- रोकने के बाद भी तेज धार में ले गए कार, मंत्री ने 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा अनूपपुर। रविवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें