रविवार, 29 जनवरी 2023
मुख्यमंत्री के जाते ही कुछ घंटों में हटाये गयें कलेक्टर, नर्मदा जंयती पर अवकाश न देना बना स्थनातंरण की वजह!
हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र नहीं बांटने पर देख लेने की बात पर
अनूपपुर। 29 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक प्रवास पर थे। उन्होंने वहां मां नर्मदा की पूजा अर्चना की और विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। जिसके बाद मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत कलेक्टर से मंच में ही आवेदनों के बारे में जानकारी ली, लेकिन आवेदकों को स्वीकृत पत्र नहीं मिलने पर कलेक्टर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 2 दिनों में स्वीकृत पत्र ना बांटे तो 181 पर फोन करना। नहीं बांटने वालों को देखने की बात कहीं। मुख्यमंत्री के जाने के कुछ घंटों बाद ही कलेक्टर सोनिया मीणा का स्थानांतरण भोपाल कर दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की नाराजगी के कारण ही कलेक्टर का तबादला हुआ है। उनके जगह जबलपुर नगर निगम के आयुक्त आशीष वशिष्ठ होंगे नए कलेक्टर होगे। वहीं सूत्रों की माने तो नर्मदा जंयती पर जहां आसपास के जिलों में अवकाश घोषित रहा वहीं अनूपपुर जिले में नर्मदा जंयती पर नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों ने भी नारजगी जताते हुए मुख्यमंत्री की थी।
मुख्यमंत्री ने पूछा 2 दिन में कैसे बांटेंगे
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को मंच पर बुलाकर मुख्यमंत्री जन सेवा के तहत आए आवेदकों के बारे में पूछा। कलेक्टर ने कहा कि जनसेवा अभियान के तहत 1 लाख 32 हजार 905 आवेदन आए थे। जिसमें उन्होंने कहा कि अलग-अलग योजनाओं के 1 लाख 21 हजार 10 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं। तब उन्होंने कहा कि सभी आवेदकों को स्वीकृत पत्र बांट दिए गए। तब कलेक्टर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में स्टॉल लगाकर बांटे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टॉल में लंबी-लंबी लाइनें लगेंगे। ऐसा ना हो कि मैं जाऊंगा और आप लोग लापरवाही बरतने लगे और जनता भटकते रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैसे बाटेंगे मुझे बताएं, तब कलेक्टर ने कहा कि स्टॉल लगाकर बाटेंगे। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी स्वीकृति पत्र ना मिले तो 181 पर कॉल करना ना बांटने वाले को मैं देख लूंगा।
मुख्यमंत्री हुए असहज
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने खुले मंच से मुख्यमंत्री से कहा कि आपने को 3 साल पहले चुनाव के समय 10 हजार करोड़ अनूपपुर के लिए स्वीकृत किया था, लेकिन यह किस वजह से रुका हुआ है। यह तो मैं नहीं जानता, लेकिन अगर यह 10 हजार करोड़ रुपए मिल जाते, तो अनूपपुर की रूपरेखा ही बदल जाती। फिर कोई भी माई का लाल नहीं है जो हमारे विरोध में बात कर सकता।
खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री के बीच अनबन की चर्चा
जिले के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह व प्रभारी मंत्री मीना सिंह के बीच लगातार तकरार देखने को मिला है। कलेक्टर भी खाद्य मंत्री की बातों को अनसुना कर रहे थे । जिससे कई बार बिसाहू लाल को खुले मंच से ही बोलना पड़ रहा था। दोनों मंत्रियों के बीच तकरार से ही जिला पंचायत के सीईओ हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल और अब कलेक्टर सोनिया मीणा का स्थानांतरण भोपाल करना पड़ा।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भी बिसाहूलाल दिखे दूर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब अमरकंटक प्रवास पर थे। तब भी बिसाहू लाल सिंह मुख्यमंत्री से दूर ही दिखाई पड़ रहे थे। उनके पास प्रभारी मंत्री मीना सिंह मौजूद थी। मुख्यमंत्री भी बिसाहूलाल सिंह को पहले की तरह मंच से दादा कहकर पुकारते थे, लेकिन इस बार ऐसा कुछ दिखाई नहीं पड़ा। मंत्री सिंह मंच से विवश होकर जिले का हाल मुख्यमंत्री को बताते रहे। जिसे माना जा रहा है कि जिले में विकास के कार्य को लेकर कई तकरार होने की वजह से कलेक्टर का स्थानांतरण करना पड़ा।
मजरा-टोलो में होगा विद्युतीकरण
मंच पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता और कार्यपालन अभियंता को सीएम ने बुला कर पूछा कि अब तक कितने मजरे टोलो में विद्युतीकरण नहीं हो पाया है। इसके उत्तर में बताया गया कि 700 से ज्यादा मजरे टोले ऐसे हैं, जहां वन विभाग और दूरस्थ ग्राम होने की वजह से विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है। इसके बाद सीएम ने कहा कि एक बार पूरे कार्यों का निरीक्षण करा लें कहीं ऐसा तो नहीं है कि ठेकेदार रुपए खा कर भाग गया हो और खंभों में अब कौए बैठ रहे हों। इन मजरे-टोले में विद्युतीकरण के लिए 50 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की बात भी सीएम के की ओर से कही गई।
नहीं चलेगा लव जिहाद
अपने उद्बोधन के दौरान सीएम ने कहा प्रदेश में कुछ जगहों पर शिकायतें मिल रही है कि बाहर से आकर कुछ लोग शादी कर ले रहे हैं और जमीन पर अपना कब्जा कर लेते हैं। बाद में कुछ और निकलते हैं। अब मध्यप्रदेश में ऐसा नहीं चलेगा ऐसा कहीं सुनने में आया या शिकायत हुई तो कार्रवाई भी होगी और बुलडोजर भी चलेगा। मध्य प्रदेश की सीमा में लव जिहाद को नहीं चलने दिया जाएगा।
बच्चों ने रखी अपनी बात
राम नरेश प्रजापति निवासी अनूपपुर ने आवेदन दिया कि आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वह डायलिसिस नहीं करा पा रहा है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मंच से ही कलेक्टर को निर्देशित किया कि डायलिसिस की व्यवस्था कराई जाए।
इसी तरह शहडोल जिले से आए सुमित कुमार ने बताया कि उसकी दादी को कैंसर हो गया है। जिस के इलाज के लिए आर्थिक व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थी और हितग्राहियों ने भी मंच से अपनी बात को साझा किया। आंचल शुक्ला ने हृदय प्रत्यारोपण के लिए मुख्यमंत्री का मंच से आभार व्यक्त किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें