https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

10 दिन में 12 चोरी के अब तक नहीं मिला सुराग, पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया ईनाम

अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों से परेशान लोग घरों में रात की नीद नहीं ले पा रहें हैं। बीते 1 सप्ताह में 12 घरों में चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे चुके हैं। इसके बावजूद अब तक यह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। चोरो को पकड़ने में नाकमयाब पुलिस ने चोरो को पकड़ने के लिए ईनाम की घोषणा की हैं। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार ने अज्ञात आरोपियों को पडने के लिए दस-दस हजार रुपये ईनाम उद्घोषित किया है। जानकारी अनुसार बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 11-14 जनवरी के बीच घटित चोरी की घटनाओं पर नाकाम पुलिस ने चोरो को पकड़ने कि लिए ईनाम की घोषणा की हैं। चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने अज्ञात चोरों का पता बताने पर दस-दस हजार रुपये ईनाम उद्घोषित किया गया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने सभी फरार आरोपितों एवं पूर्व के प्रकरणों में फरार वारंटियो के विरुद्ध भी इनाम की उद्घोषणा की है। उन्होंघने आमजन से अपील की है कि चोरी की घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मिलती है तो सूचना निर्भीक होकर पुलिस को दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी एवं आप को पुरस्कृत भी किया जाएगा। ज्ञात हो कि गुरुवार- शुक्रवार की रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत थानगांव के ग्राम डोंगरी टोला में चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़ते हुए रुपए नगद सहित बर्तन एवं सोने चांदी के गहने पार कर दिए। डोंगरी टोला के हरि सिंह घर से 22 पीतल के बर्तन, 10 हजार रुपए नगद, दो सोने के लाकेट, एक चांदी का पायल चोरी कर लिया गया। इसी तरह गांव के ही संतोष सिंह के यहां पीतल के बर्तन तथा किराना सामान चोरी कर लिया गया. तीसरी वारदात गांव के ही रवि सिंह के यहां चोरों ने करते हुए घर में रखे हुए बर्तन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपयें बमाई जा रहींहैं। वहीं बिजुरी पुलिस ने इन चोरियों में मात्र पैंतीस हजार रुपयें सामान की कीमत आंकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...