शुक्रवार, 13 जनवरी 2023
पत्नी की हत्या कर शव छुपाने के आरोपी पति को आजीवन कारावास
अनूपपुर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम अविनाश शर्मा की न्यायालय ने थाना अमरकंटक के अपराध की धारा 302, 201 भादवि के आरोपी 42 वर्षीय शिवप्रताप बनावल पुत्र स्व. जालेश्वर प्रसाद बनावल निवासी ग्राम करौंदाटोला को दोषी पाते हुए धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5000 रू. अर्थदण्ड , धारा 201 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास और 500 रू0 के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा ने की।
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्तथ अग्रवाल न्यायालयीन निर्णय की जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि 22 दिसबंर 2017 को थाना अमरकंटक में कंट्रोल रूम अनूपपुर से दूरभाष से सूचना प्राप्त हुई कि करौंदाटोला में हत्या हो गई है, जिस पर अमरकंटक पुलिस ने ग्राम करौंदाटोला पहुंचकर पाया कि मृतिका सुनीताबाई पत्नी शिवप्रताप अपने घर में मृत अवस्था में पड़ी थी। घटनास्थल पर ही पुलिस ने सूचनाकर्ता शिवप्रसाद द्वारा बताये अनुसार धारा 174 दं0प्र0सं0 के अंतर्गत जीरो पर देहाती मर्ग कायम करते हुए जांच की गई। जांच के दौरान आरोपित शिवप्रताप द्वारा मृतिका का गर्दन दबाकर हत्या किया जाना पाये जाने पर आरोपित के विरूद्ध थाना अमरकंटक में अपराध कायम कर धारा 302 पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किया गया। आरोपित को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर कथन लेखबद्ध में बताया मृतिका की गर्दन दबाकर हत्या की इसके पश्चात शव को साड़ी से फांसी पर लटकाते समय शव गिर जाने पर उक्त साड़ी को पाड़व डोंगरी के नाला के बांध में झाडि़यों में छिपाया, जहां आरोपित ने झाडि़यों से साड़ी निकालकर पुलिस को दिये जाने पर उसे साक्षियों के समक्ष जप्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण अनुसंधान पश्चात आरोपित के विरूद्ध धारा 302, 201 भा0द0सं0 के अंतर्गत अभियोग पत्र विचारण हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपी पर दोष सिद्द होने पर सजा सुनाई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
धान रोपाई के लिए जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी,2 गंभीर, कई घायल
थाना राजेंद्रग्राम नहीं कोई जानकारी, मामला आपसी समंजस का अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना राजेंद्रग्राम क्षेत्र में पर्सेलकला ...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
प्रत्यक्षदर्शी- रोकने के बाद भी तेज धार में ले गए कार, मंत्री ने 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा अनूपपुर। रविवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें