https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

नर्मदा महोत्सव 2023 : तीन दिवसीय मनेगा महोत्सव, सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल की होगी प्रस्तुति

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन दिवासीयय नर्मदा महोत्सव 2023 को भव्य रूप से मनाये जाने हेतु 12 जनवरी को कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में बैठक विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी सहित मंदिर समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आश्रमों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ ऋषि मुनियों, मंदिर के पुजारियों एवं अन्य वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की तैयारियों व उसके भव्य आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा कर तीन दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि माॅ नर्मदा के उद्गम स्थल पावन तीर्थ अमरकंटक क्षेत्र की धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक विविधताओं एवं विशेषताओं को जन-जन तक पहुंचा कर क्षेत्र को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किए जाने के उद्देश्य से विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नर्मदा जयंती 28 जनवरी को अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2023 के रूप में आयोजित किया जाना है। बैठक में तीन दिवसीय कार्यक्रम मंे नर्मदा मंदिर की साज-सज्जा,नर्मदा परिसर में ही महाआरती किये जाने, कन्या पूजन, कन्या भोज, हवन, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई व सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों के संबंध मंे विस्तृत चर्चा की गई। जिसकी तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में निर्णय लिया गया कि नर्मदा जयंती के एक दिन पहले मंदिर परिसर से माॅ नर्मदा की विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जो मंदिर परिसर से निकलकर मुख्य मार्गो से होते हुये पं. दीनदयाल चैराहा पहुंचेगी तथा वहां से वापस मंदिर परिसर पहुंचेगी। जिसके बाद मंदिर परिसर मंे 24 घंटे का संकीर्तन चलेगा। इसके साथ ही महोत्सव के उद्धाटन के बाद सामूहिक योग और ट्रैकिंग भी होगी। कलेक्टर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिये स्थल निरीक्षण किया गया। जहां निरीक्षण के दौरान इस बार मेला ग्राउंड की जगह रामघाट में आयोजन किया जाने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने बताया कि सांस्कृतिक विभाग द्वारा किये जा रहे सांस्कृतिक आयोजन में 28 जनवरी को सुप्रसिद्ध गायिका व भारत सरकार द्वारा पद्यश्री से साम्मानित अनुराधा पौडवाल द्वारा किये जायेगा। इसके साथ ही स्थानीय कला गोंड जनजातीय करमा एवं शैला नृत्य, बैगा जनजातीय परधोनी एवं करमा नृत्य का आयोजन किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...