https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 21 जनवरी 2023

मांगो के निराकरण के लिए सांसद हिमाद्री सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

मेडिकल लैब टेक्नीशियनों की अनिश्चित कॉलीन हड़ताल लगातार 9वें दिन जारी
अनूपपुर। मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हैल्थ सर्विसेस) अपनी 13 सूत्री मांगो को लेकर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने धरने पर बैठे हुये है। हड़ताल के 9वें दिन 21 जनवरी शनिवार को लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने सांसद हिमाद्री को ज्ञापन सौंपा। जिस पर सांसद ने समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन की 13 सूत्री मांगो का तत्काल निराकरण किये जाने हेतु लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी को पत्र लिख कर मांगो को पूरा करने का अनुरोध किया है। जानकारी के अनुसार समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेंट सामुहिक रूप से अपनी मांगो के निराकरण के लिये 13 जनवरी से लगातार अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर बैठे हुये है। मांगो में पदनाम परिवर्तन, वेतनमान का पुनः निर्धारण, नियत समय पदोन्नति, संविदा लैब टेक्नीशियन का नियमितिकरण, प्रदेश समस्त टेक्नीशियन असिस्टेंट का पदनाम पूर्व की तरह लैब असिटेट किया जाये एवं ग्रेड पे 2800 किया जाये, लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400 किया जाये, वर्ष 2019 में शासन द्वारा नए नियुक्त हो रहे नियमित लैब टैक्नीशियनों को प्रथम तीन वर्ष तक मूल वेतन का क्रमशः 70, 80, 90 प्रतिशत स्टायफण्ड देने की नीति लागू की गई थी जो कि पूर्णतः अनुचित है, नियुक्ति दिनांक से ही 100 प्रतिशत वेतन के साथ सुविधाएं व भत्ते प्रदान किये जाये साथ परिवीक्षा अवधि पूर्णवत 2 वर्ष निर्धारित की जाये, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट के नियमित पदों की संख्या बढ़ाने एवं पूर्व से रिक्त पदों की भर्ती, लैब टेक्नीशियन को आगे बढ़ाने के अवसर, रिस्क अलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता, नॉन प्रैक्टिस अलाउंस, प्राइवेट प्रैक्टिस एवं बेसिक जांचो के साथ लैब चलाने की अनुमति, लैब में कार्य समय और लक्ष्य की पुनः समीक्षा पर नई गाइडलाइन निर्धारित की जानी चाहिए ताकि लैब में अनावश्यक विवाद न हो और काम सुचारू रूप से चल सके साथ ही गुणवत्ता के साथ कार्य हो एवं प्रदेश में लैब टेक्नीशियनों की भर्ती आउटसोर्स या अस्थाई रूप से नही करते हुये नियमित पदो पर भर्ती किये जाने की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...