https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 जनवरी 2023

चोरी की नियत से घुसा चोर रैलिंग में लटका, घरवालों की आहट पा कूदने लगा पकड़कर किया पुलिस के हवाले

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में अमरकंटक रोड स्थित एक मकान में बुधवार सुबह दिन दहाडे एक युवक खाली घर समझ कर चोरी की नियत से घुस गया। लेकिन लोगों की आहट पाकर छत से लटकने का नाटक करने लगा। जिसे काफी मशक्कत के बाद छत से उतार लिया गया, और पुलिस उसे थाने ले गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वार्ड क्रमांक 12 निवासी लवकुश कुमार गुप्ता के निवास में बुधवार सुबह एक युवक चोरी की नियत से सुना घर समझ कर घुसा गया, लेकिन जभी घर वाले कपड़ा सुखाने छत पर गए, जिसकी आहट पाकर वह छत पर लगी रेलिंग में लटक कर अजीब हरकतें करने लगा, और छत से कूदने की बात कहने लगा। इस बीच घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद युवक को सावधानी पूर्व उतार कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे थाने में लाकर पूछताछ की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...