https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 7 जनवरी 2023

जैतहरी नगर परिषद में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद 87 उम्मीदवार मैदान में, सोमवार को नाम वापसी

अनूपपुर। नगर परिषद जैतहरी में पार्षद पद के लिए विभिन्न वार्डों के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जैतहरी स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में दाखिल किए गए। वहीं शनिवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में वार्ड क्रमांक 14 के एक अभ्य र्थी का जाति प्रमण पत्र न होने से निरस्तं कर दिया गया। जिसके बाद 87 अभ्यर्थी मैदान में हैं। रिर्टनिंग अधिकारी विजय डेहरिया ने शनिवार को बताया कि आज नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद नगर परिषद जैतहरी के पार्षद पद के 87 अभ्यर्थी शेष हैं। जिसमें वार्ड क्र. 1 से 5, वार्ड क्र. 2 से 3, वार्ड क्र. 3 से 6, वार्ड क्र. 4 से 6, वार्ड क्र. 5 से 4, वार्ड क्र. 6 से 9, वार्ड क्र. 7 से 5, वार्ड क्र. 8 से 4, वार्ड क्र. 9 से 6, वार्ड क्र. 10 से 7, वार्ड क्र. 11 से 2, वार्ड क्र. 12 से 9, वार्ड क्र. 13 से 10, वार्ड क्र. 14 से 5 और वार्ड क्र. 15 से 6 उम्मी दवार शेष हैं। 9 जनवरी को नाम वापसी रिर्टनिंग अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) के बाद अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथी सोमवार 9 जनवरी प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन के बाद, मतदान शुक्रवार 20 जनवरी प्रातः 7 बजे से दोपहर 5 बजे तक, मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा सोमवार 23 जनवरी प्रातः 9 बजे से की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...