https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 8 जनवरी 2023

3 घंटे के भीतर पुलिस ने 05 वर्षीय बालक को दस्तयाब कर किया पिता के सुपुर्द

पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्धन हेतु ईनाम की उद्घोषणा
अनूपपुर। थाना बिजुरी अंतर्गत ग्राम पडरीपानी निवासी सागर कोल ने 07 जनवरी की सायं 07 बजे इस आशय की सूचना दर्ज कराई कि मेरा 05 वर्षीय बालक अंकित कोल कहीं चला गया हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर थाना प्रभारी बिजुरी द्वारा परिजनों से घटना के संबंध में प्रारंभिक पूछताछ के बाद अम्बिकापुर- शहडोल ट्रेन में बैठने सूचना पर तलाशी प्रारंभ की गई। तलाशी के दौरान कोतवाली पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई बालक अनूपपुर रेलवे स्टेशन में देखा गया है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर एवं आरपीएफ अनूपपुर की टीम रेलवे स्टेशन अनूपपुर में सर्चिंग शुरू की, इस दौरान बालक अंकित कोल रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया गया। घटना की सूचना मिलने के 3 घंटे के अंदर बालक को दस्तयाब कर उसके पिता के सुपुर्द किया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाँर ने टीम के उत्साहवर्धन हेतु ईनाम की उद्घोषणा की। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवाँर ने बताया कि थाना बिजुरी में 07 जनवरी की सायं 07 बजे ग्राम पडरीपानी निवासी सागर कोल ने इस आशय की सूचना दर्ज कराई कि मेरा 05 वर्षीय बालक अंकित कोल कहीं चला गया हैं। कम उम्र का बालक होने से प्रकरण अतिसंवेदनशील होने पर इसे गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर थाना प्रभारी बिजुरी द्वारा परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ से यह बात स्पष्ट हुआ कि बालक रेलवे स्टेशन से किसी ट्रेन में बैठ गया है। ट्रेन की समय सारणी से ज्ञात हुआ कि बालक शहडोल की ओर जाने वाली अम्बिकापुर- शहडोल ट्रेन में बैठ गया है। इस पर सभी रेलवे स्टेशनों को सूचित कर चेकिंग प्रारंभ कर सभी थानों की पार्टियों को चेकिंग हेतु रवाना किया गया। इसी दौरान अनूपपुर कोतवाली पुलिस की टीम को सूचना मिली कि उक्त कद काठी का बालक अनूपपुर रेलवे स्टेशन में देखा गया है। जिस पर कोतवाली एवं आरपीएफ अनूपपुर की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन में सर्चिंग के दौरान बालक अंकित कोल को दस्तयाब किया गया। अनूपपुर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटना की सूचना मिलने के 3 घंटे के अंदर बालक को दस्तयाब कर उसके पिता के सुपुर्द किया। कार्यवाही थाना प्रभारी बिजुरी निरी.राकेश उईके, सउनि रविकरण पयासी एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उनि अजय टेकाम,सउनि महिपाल नामदेव, नागेश सिंह, प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर, आरक्षक प्रकाश तिवारी, गुपाल यादव एवं आरपीएफ अनूपपुर की टीम शामील रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...