https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 जनवरी 2023

सार्थक ऐप से उपस्थिति दर्ज कराने के विरोध में आयुष चिकित्सकों ने सौंपा ज्ञापन, निरस्त करने की मांग

अनूपपुर। आयुष विभाग के आयुक्त की ओर से सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश के बाद आयुष विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विरोध में उतर आए है। बुधवार को राजपत्रित आयुष चिकित्सक संगठन ने जिला आयुष अधिकारी के माध्यम से संभागायुक्त और कलेक्टर को सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति न दर्ज कराने को लेकर ज्ञापन सौंप कर आदेश को निरस्त करने की मांग की हैं। ज्ञात हो कि सार्थक ऐप के माध्यम से आयुष चिकित्सकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए गया हैं। ज्ञापन सौंपने में राजपत्रित आयुष चिकित्सक संगठन ने पदधिकारी एवं चिकित्सक शामिल रहें। आयुष चिकित्सक डॉ डेलगन कुमार ने बताया कि ग्रामीण अंचल में डयूटी के दौरान चिकित्सक अपनी उपस्थिति सार्थक ऐप पर दर्ज कराने में विभिन्न प्रकार की समस्या सामने कर रहे हैं, जिससे चिकित्सक उपस्थिति दर्ज नहीं करा पा रहें हैं। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया हैं कि आयुक्त आयुष विभाग की ओर से सर्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के आदेश से अनूपपुर जिले में अधिकांश आयुष औषधालय सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में होने से कई चिकित्सकों की एक से अधिक औषधालयों में ड्यूटी होने से कई बार एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करवाना संभव नहीं हो पा रहा हैं। इस आदेश को वापस लेने की मांग की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...