https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 23 जनवरी 2023

नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह बुधवार को पहुंचेगें अनूपपुर, होगा भव्य स्वा‍गत

अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए बड़ा फेरबदल करते हुए 64 जिलाध्यनक्षों की नियुक्ति की हैं। जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने रविवार की जारी सूची में अनूपपुर जिलाध्येक्ष रमेश सिंह मरावी को बनाया गया हैं। ज्ञात हो कि पूर्व जिलाध्येक्ष पुष्पकराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह ने अपनी अपनी व्यस्ता बताते हुए स्तीफा दे दिया था। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रमेश सिंह मरावी बुधवार को भोपाल से अनूपपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत होगा। जहां रेल्वे स्टेशन से अंडरब्रिज के पास बने आमसभा स्थन तक रैली पहुंचेगी। नवनियुक्त जिलाध्याक्ष को वर्ष 2023 चुनावी वर्ष होने के साथ साथ कांग्रेस को खुद का अस्तित्व बचाने का भी वर्ष है, टूटती बिखरती कांग्रेस को बांधकर रखना बड़ी चुनौती साबित होगी। प्रशासनिक अधिकारी से राजनेता बने रमेश सिंह मरावी का राजनीतिक करियर की शुरूआत हैं। कई गुटों में पार्टी को एक जुट करने की सबसे बड़ी चुनौती होगी। जहां पूर्व जिलाध्यक्षों के साथ दोनो विधायकों को एक कर कार्यकर्तो को एकजुटता का विश्वास दिलाना होगा। नवनियुक्त जिलाध्याक्ष रमेश सिंह मरावी ने कहा कि हमारे लिए बिखरी कांग्रेस को एक जुट कर अगामी दिनों होने वाले विधानसभा में पार्टी के उम्मीदवारों को जिताकर प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनाने के लिए एक-एक कार्यकर्ताओं को जोड़कर प्रत्येाक मतदान केंद्र में पहुंच कर सरकार की नाकमियों को बताते हुए मतदातओं को कांग्रेस के पक्ष में करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...