सोमवार, 2 जनवरी 2023
फायरिंग की घटना पर विधायक पर मामला दर्ज, सुनील सराफ ने कहा- मेरे विरुध विपक्ष की साजिश फर्जी विडियो वायरल कर बदनाम की साजिश
अनूपपुर। जिले के कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ अपने एक जनवरी को अपने जन्मएदिवस के कार्यक्रम के दौरान रिवॉल्वर से फायरिंग की घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश अनूपपुर पुलिस अधिक्षक को दिए थे। इसके बाद विधयक सुनील सराफ ने बताया कि मेरे विरुध विपक्ष की साजिश हैं फर्जी विडियो वायरल कर मुझे बदनाम किया जा रहा हैं। सरकार इसकी जांच करा ले हमने ऐसा कुछ किया ही नहीं।
अनूपपुर पुलिस अधिक्षक जितेंद्र सिंह पवांर ने बताया कि फरियादी भुवनेश्वर शुक्ला पुत्र रामभजन शुक्ला निवासी देवगवां थाना भालूमाड़ा ने 01 जनवरी को थाना कोतमा में इस आशय का लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया था कि नववर्ष की पार्टी के दौरान कोतमा विधायक सुनील सराफ द्वारा मंच से रिवाल्वर से हवाई फायरिंग की गई है। उक्त घटना का विडियो प्रस्तुत किया गया था। प्रथम दृष्टया वीडियो में फायरिंग होते दिखाई दे रही है। जिस पर जिस पर थाना कोतमा में भा0द0वि0 की धारा 336 एवं 25/9 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
विधायक सुनील सराफ ने अपने बर्थडे पर घर में कार्यक्रम रखा था। इसमें आम लोगों के साथ कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। लोग वहां फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे। जैसे ही ‘मैं हूं डॉन' गाना बजा, कांग्रेस विधायक सुनील नाचते हुए मंच पर पहुंचे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर हर्ष फायरिंग कर दी। किसी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
गृह मंत्री बोले- पिस्टल लहराकर डांस करना गलत वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता दिलीप जायसवाल और अन्य नेताओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जब विधायक ने फायर किया उस समय मंच पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सोनी और कोतमा नगर पालिका के उपाध्यक्ष के पति बद्री ताम्रकार भी मौजूद थे। विधायक सराफ जिस रिवॉल्वर से फायर करते दिखाई दे रहे हैं वह लाइसेंसी है। उन्हें एक साल पहले ही रिवॉल्वर का लायसेंस मिला है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
धान रोपाई के लिए जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी,2 गंभीर, कई घायल
थाना राजेंद्रग्राम नहीं कोई जानकारी, मामला आपसी समंजस का अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना राजेंद्रग्राम क्षेत्र में पर्सेलकला ...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
प्रत्यक्षदर्शी- रोकने के बाद भी तेज धार में ले गए कार, मंत्री ने 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा अनूपपुर। रविवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें