https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

13 सूत्रीय मांगों को लेकर अब लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाओं में पड़ेगा प्रभाव

अनूपपुर। मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन शुक्रवार से अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर लैब टेक्नीशियन बेमियादी हड़ताल पर हैं। जिले के लगभग 25 लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर चले गए। जिससे जिला चिकित्साललय की स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभाव पड़ सकता है। जिसमें ब्लड जांच, टीबी जांच, मलेरिया, ब्लड बैंक, गर्भवती महिलाओं की जांच, स्केल जांच यह सभी जांच लैब टेक्नीशियन की हड़ताल पर जाने से प्रभावित हो सकती हैं। मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील तिवारी ने बताया कि सरकार हमारे पदनाम को बदलकर मेडिकल लैब ऑफिसर या मेडिकल लैब टेक्नीशियन ऑफिसर करने सहित अन्यस मांगों के लिए सिर्फ अश्वा सन मिलता हैं, समय- समय पर सरकार को ज्ञापन देकर मांग की जाती रहीं हैं। इसके साथ मांगों में ग्रेड पे 2800 को बढ़ाकर 4200 करने,प्रत्येक 5 वर्ष में मेडिकल लैब टेक्नीशियन का प्रमोशन चैनल निर्धारित किया जाए। लैब टेक्नीशियन का नियमितीकरण किया जाए। 2019 में नियुक्ति लैब टेक्नीशियन का प्रथम 3 वर्ष तक मूल वेतन का 70-80-90 प्रतिशत स्टाइ पेंड देने की नीति लागू की गई, जो गलत है। नियुक्ति से ही 100 परसेंट वेतन के साथ समस्त सुविधाएं दी जाए। लैब टेक्नीशियन लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट की नियमित पदों की संख्या बढ़ाने एवं पूर्व से रिक्त पदों की भर्ती की जाए। रिस्क एलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता बढ़ाया जाए। प्रदेश में लैब टेक्नीशियन की भर्ती आउटसोर्स या अस्थाई रूप से नहीं करते हुए नियमित पदों पर भर्ती की जाए। ज्ञात हो कि 20 दिनों तक लगातार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी नियमितीकरण सहित 2 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहने के बाद स्वास्थ्य मंत्री, अधिकारियों से बातचीत के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल स्थागित करने का ऐलान किया था। जिसमे 1 महीने के भीतर मांगों को लेकर आदेश जारी करने की शर्त पर ये फैसला लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...