बुधवार, 4 जनवरी 2023
नपा अनूपपुर में प्रेसिडेंट इन काउंसिल का पुनर्गठन, 7 नये सदस्यों को मिला मौंका, 3 को दिखाया बाहर का रास्ता
अनूपपुर। नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका सिंह ने नगर पालिका अनूपपुर में प्रेसिडेंट इन काउंसिल का पुनर्गठन किया है। जिसमें 7 नये सदस्यों को मौका दिया गया हैं। वहीं पूर्व में रहें 3 पार्षदों बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैं।
ज्ञात हो कि 22 नवम्बर को तत्कालीन नपाधिकारी अनूपपुर ज्योति सिंह ने वार्ड 11 के पार्षद प्रवीण सिंह एवं वार्ड 9 के पार्षद अनिल सिंह पर प्रेसीडेंट इन काउंसिल की बैठक में दोनो ही पार्षद अतिरिक्त एजेंडा सहायक लेखाधिकारी को निलंबित करने एवं कर्मचारियों के प्रभार में फेरबदल करने के संबंध में तथा सहायक राजस्व निरीक्षक गजाला परवीन जिन्हे अनाधिकृत व्यक्ति राजबलि साहू से राजस्व कार्य कराने पीएम आवास योजना में हितग्राहियों से राशि लेने एवं अवैध भवन निर्माण में बढ़ावा, संपत्तिकर की राशि ज्यादा लेकर कम राशि की रसीद काटने, राजनैतिक गतिविधियों में संलग्न रहने तथा भवन निर्माण में अवैध रूप से मनमाने तरीके से राशि लेने के आरोप में निलंबित किया गया का पक्ष लेते हुये अपशब्दो का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया था। जिस पर उन्होने कार्यालयीन कार्य में बाधा डालने एवं परिषद के विरूद्ध कार्य करने तथा अशोभनीय आचरण के कारण दोनो ही पार्षदों के विरूद्ध म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 41 (02) के तहत पार्षद पद से आयोग्य करते हुये वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई थी। जिसके बाद इसे भंग कर दिया गया था।
बुधवार को नपा अध्यक्ष अंजुलिका सिंह ने मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 के अधीन नगर पालिका के कामकाज का संचालन तथा पदाधिकारियों की शक्तियों एवं कर्तव्य नियम 1996 के अंतर्गत पार्षदों को प्रेसिडेंट इन काउंसिल का पुनर्गठन गठन करते हुए वार्ड क्रमांक 8 की रीनू सोनी पार्षद सहित वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद सुनीता बियानी, वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद दीपक कुमार शुक्ला, वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद रियाज अहमद, वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद मुन्नीबाई कोल, वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद संजय चौधरी एवं वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद संध्या राय को शामिल किया गया हैं।
प्रेसिडेंट इन काउंसिल से तीन बाहर
नपाध्यक्ष अंजुलिका सिंह ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल का पुनर्गठन में पूर्व में रहें तीन पार्षदों को बाहर कर दिया है। जिसमें वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद गणेश रौतेल, वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद प्रवीण कुमार सिंह एवं वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद अनिल कुमार पटेल शामिल हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें