गुरुवार, 26 जनवरी 2023
भारत दुनिया का पहला गणतंत्र देश है जिसमें लोकतंत्र को परिभाषित किया है- कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने तिरंगा फहरा कर विश्वविद्यालय के सुरक्षा प्रहरियों एवं एन.सी.सी. व एन.एस.एस. के कैडिट्स परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर कुलपति ने 74 वे गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र को राष्ट्रीय ध्वज को और राष्ट्रगान के रचयिता को नमन करना चाहिए। भारत दुनिया का पहला गणतंत्र देश है जिसमें लोकतंत्र को परिभाषित किया है, प्राचीन काल में भारतीय राजव्यवस्था में लोकतांत्रिक गणतंत्र की झलक देखने को मिलती हैं इतना ही नहीं ऋग्वेद व अथर्ववेद में भी गणतंत्र का उल्लेख किया गया है। हम भाग्यशाली हैं, कि हमारा जन्म ऐसे देश में हुआ जहां दर्शन है, अध्यात्म है और ज्ञान की धारा है। इस वर्ष हमें गणतंत्र दिवस के ध्येय वाक्य को साकार करना है।
उन्होंने कहा कि यह वर्ष खास है, इस वर्ष जी20 का आयोजन भारत में होना है यह ना सिर्फ हमारे लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए गौरव का विषय है। भारत की संस्कृति संवाद की है, विवाद से संवाद, संवाद से समाधान और समाधान से विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त होता है। देश में प्रधानमंत्री के निर्देशन में ऊर्जा की सभी स्त्रोतों का दोहन हो रहा है और यह स्त्रोत सभी के काम आ रहे हैं और वैश्विक मंच पर इन्हें स्वीकृति मिली हुई है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है भारत शिक्षा के माध्यम से विश्व के शिखर पर है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर है यहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर दिया गया है, भगवान बिरसा मुंडा चेयर की स्थापना के साथ विश्वविद्यालय में एल.बी.आई. और कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से जनजाति क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर चलाए जा रहे हैं जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के आधार पर दुनिया का श्रेष्टतम देश भारत बनेगा को साकार करेगा।
एन.सी.सी. क्रेडिटस को पदक वितरण किया गया एवं विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुरक्षा प्रहरियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री शील मण्डल की अध्यक्ष शीला त्रिपाठी, प्रो.आलोक श्रोत्रिय, डॉ. विक्रम प्रताप सिंह, प्रो. सौभाग्य रंजन पाढ़ी, प्रो.जी.बी.एस.जोहरी एवं डॉ.मनोहर बी. यरकलवार सहित विश्वविद्यालय के समस्त अध्यापक गण, कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थित रहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें