शुक्रवार, 20 जनवरी 2023
वनवासियों, जनजातीयों, पीड़ितों की निःस्वार्थ सेवा ही मेरा ध्येय - स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती
ब्रम्हलीन शारदानंद महाराज को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
अनूपपुर / अमरकंटक। जब परमपूज्य श्रीगुरुदेव ब्रम्हलीन हुए तो शुरु के कुछ दिन मन बहुत विचलित था। गुरुदेव के जाने के बाद मन को बहुत समझाया। लेकिन ये समझ आया कि किताबी और शास्त्रीय ज्ञान अलग है और व्यवहारत: अलग जिस पर बीतती है,वही समझ सकता है। लेकिन फिर गुरुदेव की शिक्षा,उनके आदेशों का स्मरण हुआ। उन्होंने कहा था कि गीता में भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश ही सत्य हैं। तत्व ही गुरु हैं। यही तत्व ज्ञान है। संसार मिथ्या हैं लेकिन गीता और तत्व ज्ञान ही शाश्वत है। अब लगता है कि हम आप सब में ,सभी के हृदय में गुरुदेव विराजमान हैं। अब आप सबके हृदय में मुझे परमपूज्य श्रीगुरु देव के दर्शन हो रहे हैं। अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में 20 जनवरी, शुक्रवार को ब्रम्हलीन श्रीशारदानंद सरस्वतीजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पण हेतु आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दैवी संपत मंडल के प्रमुख आचार्य स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा। उन्होंोने कहा कि गुरुजी के आदेशों व उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने के लिये मुझे आपके कंधा और आप सबका साथ चाहिए। वनवासियों, जनजातीय बन्धुओं, पीड़ितों की नि:स्वार्थ सेवा ही हमारा ध्येय है। यहाँ एक वेद विद्यालय खोलने की उनकी मंशा थी, जिस पर कार्य किया जाएगा।
स्वामी शारदा नन्दजी को याद कर श्रद्धांजलि देते हुए भावुक और व्यथित होते हुए स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती ने कहा कि महाराज जी की प्रेरणा है कि भगवत भजन के साथ दीन - हीन, असहायों, गरीब वनवासी बन्धुओं का सहयोग करें। परिक्रमावासियों की सेवा और कैसे बेहतर कर सकते हैं, यह सुझाव हमें दें। मैं परमपूज्य महाराज जी के चरणों में अपना सब कुछ अर्पित करता हूँ। उनके आदेशों को पूरा करने के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दूंगा। और महाराज जी के सभी आदेशों और योजनाओं को पूरा करनेका प्रयास करूगां।
स्वामी हरिहरानन्द ने कहा कि महाराजजी सबसे अधिक प्रेम मुझसे ही करते थे। उनकी कथनी, करनी, उनका व्यवहार हमारे लिये आदेश होती थी। वह सूर्य की तरह हमारे पथ प्रदर्शक थे। ब्रह्म स्वरुप में, नारायण स्वरुप में हमारे ईश्वर तुल्य रहेगें। हजारों वर्षों तक अपने शिष्यों, अपने भक्तों का पोषण ,पालन करते रहेगें। स्वामी नर्मदानंद जी महाराज ने कहा कि स्वामी हरिहरानन्द जी के रुप में परमपूज्य गुरुजी साक्षात् विराजमान हैं। आप जो आदेश देंगे वह गुरुजी के आदेश के रुप में सब के अनुकरणीय होगा।
इससे पूर्व माता नर्मदा की पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में 20 जनवरी, शुक्रवार को ब्रम्हलीन आदरणीय श्रीशारदानंद जी महाराज को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परमपूज्य स्वामी श्रीहरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज की विशेष उपस्थिति में संपन्न इस श्रद्धांजलि एवं भण्डारा कार्यक्रम कई राज्यों के हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में प्रात: 8 बजे मैनपुरी के श्रद्धालुओं द्वारा सस्वर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। पूर्वान्ह 10 बजे से ब्रम्हलीन शारदानंद जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मध्यान्ह 1 बजे देर शाम तक भण्डारा प्रसाद का वितरण किया गया। महाराज जी के द्वारा सभी गरीबों और श्रद्धालुओं को कंबल वितरण किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मंचासीन शांति कुटी के स्वामी रामभूषण दास जी महाराज ने स्वामी हरिहरानन्द जी,स्वामी राम राजेश्वरानंद, स्वामी नर्मदानंद जी,आचार्य अतुल कृष्ण दुबे, वंदे महाराज, नीलू महाराज, बंटी महाराज, नर्मदा मन्दिर के समस्त पुजारी शामिल रहें।
कार्यक्रम में रामलाल रौतेल, सुदामा सिंह सिंग्राम,मनोज द्विवेदी, उमेश पाण्डेय, अजय शुक्ला, योगेश दुबे, राजेश शिवहरे, राजेश शुक्ला, राजेश पयासी, चैतन्य मिश्रा, अमित शुक्ला, रामगोपाल द्विवेदी, उमाशंकर पाण्डेय, श्रवण तिवारी, आचार्य सुभेष शर्मन, पवन गर्ग, डॉ. गिरधारी अग्रवाल,राम अवतार,गुलाब खेतान,गजानंद अग्रवाल के साथ अन्य हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें