https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

युवती का शव लटका की सूचना के 18 घंटे बाद पहुंची पुलिस, धरने पर बैठे परिजन

समझाईश के बाद शव का हुआ अंतिम संस्कार, मामला दर्ज
अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतगर्त ग्राम कटकोना निवासी 20 वर्षीय युवती का शव सोमवार की दोपहर फंदे पर लटकता हुआ देखा गया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, लेकिन उसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। परिजन पूरी रात पुलिस का इंतजार करते रहे, ताकि शव उतारा जा सके। परिजनों का कहना है कि सूचना पर भी पुलिस का कोई भी सिपाही घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। इसके बाद मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लाया गया। जहां युवती के चाचा चंद्रा ने इसे हत्या का मामला बताते हुए कार्यवाई की मांग को लेकर स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी परिसर में ही धरने पर बैठ गए। जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम कटकोना निवासी 20 वर्षीय युवती सुहावनी का शव सोमवार की दोपहर फंदे पर लटकता हुआ देखा गया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, लेकिन उसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। परिजन पूरी रात पुलिस का इंतजार करते रहे, ताकि शव उतारा जा सके। मंगलवार की सुबह पुलिस पहुंचकर शव को उतार पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं युवती के चाचा चंद्रा ने इसे हत्या बताते हुए कहा कि शव के पास एक मोबाइल मिला है। जिसमें सुमित तिवारी नाम के युवक के 33 मिस्ड कॉल है। पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई। पुलिस आरोपी का बचाव कर रही हैं। और परिजन आरोपित के विरुद्ध कार्यवाही होने पर ही शव का अंतिम संस्कार करने की बात कहते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी परिसर में धरने पर बैठ गए। परिजनों ने बिजुरी पुलिस पर आरोप लगाया कि बिजुरी पुलिस आरोपित का संरक्षण कर रही है। जिस पर पुलिस अधीक्षक से दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग भी परिजन की। एसडीओपी की समझाईश के बाद धरना समाप्त परिजनों के प्रदर्शन के बाद मौके पर मंगलवार की शाम 4.45 बजे एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल पहुंचे जहां उन्होंंने परिजनों को समझाइश देते हुए बताया कि अपराध दर्ज कर आरोपित के विरूध धारा 306 एवं एसटीएसी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के आदेश बिजुरी थाना प्रभारी को दिया गया हैं। इसके वाद परिजनों ने धरना समाप्त कर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गयें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...