https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 जनवरी 2023

बंद पड़ी खदान को चालू कराने 5 श्रमिक संगठनों ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग को किया जाम प्रशासन के अश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना

अनूपपुर। किसानों के विरोध के कारण पिछले पांच-छह महीनों से एससीसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत आमाडाड खुली खदान परियोजना बंद पड़ी खदान को चालू कराने के लिए पांच श्रम संगठनों ने बुधवार 18 जनवरी को बदरामें राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जाम कर बंद पड़ी खदान को चालू कराने की मांग करते रहें। जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईस व 15 दिवस के अंदर खदान को प्रारंभ करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। इस दौरान एसडीएम कोतमा मायाराम कोल, एसडीओपी को शिवेंद्र सिंह बघेल, तहसीलदार ईश्व र प्रधान सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। एससीसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत आमाडाड खुली खदान परियोजना में किसानों के विरोध के कारण पिछले पांच-छह महीनों से बंद पड़ी खदान को चालू कराने के लिए पांच श्रम संगठनों ने गत दिनों जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर खदान प्रारंभ कराने की मांग करते हुए चेतावनी दी थी कि प्रारंभ नहीं किया जाता तो सभी श्रम संगठन बदरा राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जाम करेंगे। जिसे लेकर बुधवार को बदरा तिराहा में 5 श्रम संगठनों जिसमें एचएमएस, बीएमएस, एटक, इंटक एवं सीटू के के नेताओं ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग 43 में सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर जाम कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। चक्का जाम से सड़क के दोनो ओर वाहनों का जाम लग गया। श्रम संगठनों के नेताओं को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाईस देते हुए लिखित आश्वासन दिया कि 15 दिवस के अंदर खदान को प्रारंभ कर दिया कर दिया जायेगा। जिस पर लगभग दो घंटे चक्का जाम चलने के बाद समाप्तम हो गया। एसडीएम कोतमा मायाराम कोल ने बताया कि 15 दिवस के अंदर खदान को प्रारंभ करने का अश्वासन दिया गया हैं। जिसके बाद श्रमिक संगठनों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...