https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 जून 2023

पटवारी संघ ने दो अलग-अलग सौंपा ज्ञापन: दी चेतावनी मांग पूरी नही तो आंदोलन के लिए होंगे बाध्य

उमरिया जिले में की गई कार्यवाही के वापस लेने एवं वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोतरी की गई मांग
अनूपपुर। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले मंगलवार को अनूपपुर पटवारी संघ ने दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपा जिसमें उमरिया जिले में पटवारीयों के विरुध्द की गई कार्यवाही के वापस लेने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर के नाम एसडीएम अनूपपुर को एवं दूसरा वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को सौंपा। एसडीएम अनूपपुर को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया हैं कि उमरिया जिले के तहसील पाली के 16 पटवारियों की दो- दो बेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकें की कार्यवाई के लिए संभागायुक्ता शहडोल को पत्र सौंपा था। लेकिन उपरोक्त पत्र के संबंध में आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसे लेकर जिला अनूपपुर तहसील पुष्पराजगढ़ के सभी पटवारी 20 जून से कलमबंद हड़ताल में चलें जावेगें। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही जिला प्रशासन अनूपपुर एवं कलेक्टर जिला उमरिया की होगी। दूसरे ज्ञापन में वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोतरी की मांग लेकर मध्य प्रदेश पटवारी के बैनर तले जिले के सैकड़ों पटवारियों ने पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया हैं की मध्यप्रदेश के पटवारियों को वर्ष 1998 में निर्धारित किए गए वेतन के अनुसार ही 2023 में वेतन दिया जा रहा हैं। 25 वर्षों में उनका एक बार भी वेतन नहीं बढ़ाया गया हैं। पटवारियों का ग्रेड पे 2800 दिया जाए। विगत कुछ माह में राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक के पदों से डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार पदों पर पदोन्नति किया गया था। जबकि प्रशासन की रीड की हड्डी कहे जाने वाले पटवारी पदों पर पदोन्नति नही की गई हैं। पटवारियों ने आरोप लगाया कि हमारे साथ ही भेदभाव क्यों किया जा रहा हैं। विगत 10 वर्षों से अधिक समय से पटवारियों के किसी भी प्रकार कोई भत्ते में वृद्धि नहीं की गई हैं। उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश के सभी पटवारियों द्वारा केंद्र व राज्य शासन के विभिन्न विभागों के अनेक योजनाओं का कार्य ऐप पर उनके निजी मोबाइल से किया जा रहा है। मध्य प्रदेश पटवारी संघ कई बार ज्ञापन सौंपा अपडेटेड मोबाइल की मांग कर चुका हैं। आज तक उन्हें मोबाइल उपलब्ध नहीं कराया गया। 5 वर्ष से अधिक समय पूर्ण कर चुके मात्र कुछ हजार पटवारियों को दिए गए निम्न कीमत के मोबाइल आउटडेटेड हो चुके हैं। जो यदि चल भी रहे, तो उनमें सारा ऐप नहीं चलता हैं। पटवारी को उनके कार्य हेतु मोबाइल एवं ईटीएस मशीन, रोवर मशीन उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा की पटवारी संघ की मांग को पूरा नही किया गया तो आंदोलन के लिए होंगे बाध्य।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...