शुक्रवार, 23 जून 2023
छेडछाड़ करने वाले विधायक के साथ मॉ की फोटो पर नाराज बेटे ने बैनर में पोती कालिख
स्टेडियम में लगे बैनर में कोतमा विधायक की फोटो पर भाजपा कार्यकताओं को था ऐतराज
अनूपपुर। कोतमा विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ हमेशा से सुर्खियों में बने रहते है। गुरू द्रोणाचार्य स्टेडियम में कोतमा नगर पालिका द्वारा आयोजित रात्रिकॉलीन वालीवॉल प्रीमियर लीग कोतमा 2023 के स्वागत बैनर में विधायक सुनील सराफ के साथ भाजपा पार्षदों की फोटो लगाये जाने से भाजपा के कुछ पार्षदों तथा पार्षद प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताते हुये आक्रोश व्यक्त किया तथा आधे घंटे के अंदर पोस्टर हटाने की चेतावनी का वीडियों सोशल मीडिया में डाली। जिसके बाद पोस्टर नही हटाये जाने पर पार्षदों ने विधायक सुनील सराफ के पोस्टर में कालीख पोत दी। वहीं जब कोतमा विधायक सुनील सराफ से पूछा गया तो उनका कहना था कि मुझे इस संबंध में जानकारी नही है।
जानकारी के अनुसार कोतमा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित स्टेडियम में 22 जून से 3 दिवसीय रात्रिकॉलीन वॉलीबॉल का आयोजन किया गया हैं। स्टेडियम में लगे स्वागत बैनर को कांग्रेस का बताते हुये बैनर में भाजपा पार्षदों की फोटो लगाये जाने का विरोध किया गया। भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री व पूर्व पार्षद वार्ड 13 लसहुई कैंप अंकित सोनी ने वार्ड 11 के पार्षद नोहर सिंह सहित अर्पण सिंह बिक्कू द्वारा सोशल मीडियों में वीडियों अपलोड कर बताया कि कांग्रेस ने जो बैनर स्टेडियम में लगवाया गया है उसमें भाजपा पार्षदों की फोटो क्यो लगाई गई है। अगर प्रोटोकॉल मे तहत नगर पालिका ने बैनर लगाया है तो क्या सिर्फ विधायक की फोटो का प्रोटोकॉल बनता है, जिले के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, प्रभारी मंत्री मीना सिंह या फिर सांसद हिमाद्री सिंह की फोटो क्यो नही लगाई है।
छेड़छाड़ के आरोपी विधायक के साथ नही लगवाना चाहते फोटो
पूर्व पार्षद अंकित सोनी ने आरोप लगाते हुये बताया कि छेड़छाड के आरोपी कोतमा विधायक सुनील सराफ के साथ हमारे भाजपा के पार्षद व महिला पार्षद अपनी फोटो नही लगवाना चाहती है। ऐसे में कांग्रेस के इस बैनर में सुनील सराफ की फोटो के साथ भाजपा पार्षदों की फोटो लगाये जाने का विरोध करते हुये आधे घंटे के अंदर उक्त बैनर को उतारने की चेतावनी सोशल मीडियो के माध्यम से दी गई थी। उन्होने कहा कि ऐसे विधायक के साथ हम मान सम्मान का समझौता नही करना चाहते है। अगर आधा घंटे के अंदर बैनर नही हटाया गया तो कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के इस बैनर पर लगे हुए फोटो पर कालिख पोत कर फाड़ने का काम करूंगा।
चेतावनी के बाद बैनर में विधायक की फोटो पर पोता कालिख
पूर्व पार्षद ने नगरपालिका को आधे घंटे के अंदर पोस्टर हटाने की चेतावनी दी थी। पोस्टर नहीं हटाने पर पूर्व पार्षद में अपनी मां मीना सोनी, जो वर्तमान में वार्ड क्रमांक 13 से पार्षद हैं। विधायक के साथ फोटो लगे होने पर स्टेडियम में चढ़कर खुद ही बैनगर में लगे विधायक की फोटो पर कालिख पोते हुए पोस्टर को फाड़ कर हटा दिया गया।
एक दिन पहले विधायक के खिलाफ लगे थे मुर्दाबाद के नारे
22 जून को अनूपपुर जिले में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर का दौरा था। उसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कोतमा विधायक सुनील सराफ के मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। नारा लगाने जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा के समर्थक बताए जा रहे थे। पूर्व 22 मई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन पर भी सुनील सराफ एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु
ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें